कोरोना ने ली बिग बॉस कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा के पिता की जान, 10 दिन पहले मम्मी का भी हुआ था निधन

Gaurav Chopra Father: गौरव चोपड़ा के पिता का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। गौरव के पिता काफी वक्त से वेंटिलेटर पर थे। इससे पहले 19 अगस्त को उनकी मम्मी का भी निधन हो गया था।

Gaurav Chopra
Gaurav Chopra 
मुख्य बातें
  • बिग बॉस कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा के पिता का निधन हो गया है।
  • गौरव के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
  • 10 दिन पहले गौरव की मम्मी का भी कोरोना और कैंसर के कारण निधन हुआ था।

मुंबई. टीवी एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मां के बाद अब उनके पिता का भी निधन हो गया है। गौरव ने पिता के निधन की खबर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गौरव के पिता कोरोना से संक्रमित होने के बाद वेंटिलेटर पर थे।

गौरव चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद कई ट्वीट्स किए हैं। पहले ट्वीट में गौरव ने लिखा- 'मिस्टर स्वतंत्र चोपड़ा, मेरे हीरो, मेरी प्रेरणा और मेरे आदर्श। क्या मैं कभी उनके जैसा बन पाऊंगा। मुझे नहीं लगता। एक आदर्श बेटा, आदर्श भाई, जिन्होंने परिवार को सभी चीजों से ऊपर रखा।'

गौरव दूसरे ट्वीट में लिखते हैं- 'मुझे 25 साल लग गए इस बात को मानने में कि सभी पिता उन जैसे नहीं होते हैं। वह बेहद स्पेशल थे। मैं खुशनसीब हूं कि मैं उनका बेटा हूं। मुझे उनकी विरासत   मिली थी। उन्हें इतना प्यार और इज्जत मिला जो मुझे कभी नहीं मिला।'

Gaurav Chopra's father passes away

Gaurav Chopra's father passes away

10 दिन बाद हुई पिता की मौत
गौरव ने तीसरे ट्वीट में लिखा- 'बचपन में मैं जब सड़कों में और मार्केट में घूमता था, मैं जानता था कि मेरी पहचान उनके बेटे की है। वह दुकानदार मुझसे मिलता था और कम पैसे लेता था, क्योंकि मैं उनका बेटा था।'

वहीं, अपनी मम्मी को याद करते हुए उन्होंने लिखा- '19 अगस्त को वह हमें छोड़कर चली गईं थीं। 10 दिन बाद 29 अगस्त को दोनों ही छोड़कर चले गए। एक खालीपन रह गया है। इसे वक्त नहीं भर सकता है।'

Gaurav Chopra's father passes away

मम्मी को था कैंसर और कोरोना 
गौरव की मम्मी को पिछले साढ़े तीन साल से चौथे स्टेज का पैनक्रिएटिक कैंसर था। इसके बाद वह कोरोना संक्रमित भी हो गईं थीं। गौरव ने कहा- 'उम्रदराज लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल है और कैंसर के मरीजों के लिए चीजें और भी रिस्की हो जाती हैं।'

बकौल गौरव- 'मेरे पिता हमेशा मेरी मम्मी के साथ थे और दोनों इस वायरस की चपेट में आ गए।' गौरव के पिता काफी वक्त से वेंटिलेटर पर थे।' आपको बता दें कि गौरव एक्टिंग के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर