मुंबई. रुपाली गांगुली, सुरभि चंदना जैसी कई टीवी एक्ट्रेस रातों-रात स्टार नहीं बने। इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है। निया शर्मा, सुरभि चंदना, रुपाली गांगुली, श्रद्धा आर्य जैसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में छोटे-मोटे रोल किए थे। जानिए अपने पहले सीरियल में कैसी दिखती थीं आपकी फेवरेट एक्ट्रेस।
अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने साल 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कहानी घर-घर की, संजीवनी समेत कई सीरियल का हिस्सा रही हैं। रुपाली गांगुली को पहचान शो साराभाई वर्सेज साराभाई से मिली थी। इस सीरियल में उन्होंने मोनीषा साराभाई का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह बिग बॉस के पहले सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
सुरभि चंदना और श्रद्धा आर्य
टीवी सीरियल कूबूल है और इश्कबाज से पहचान बनाने वाली सुरभि चंदना ने अपने करियर की शुरुआत तारक मेहता का उल्टा चश्मा से की थी। इस पॉपुलर कॉमेडी शो में सुरभि एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। वहीं, श्रद्धा आर्य को पहचान टीवी सीरियल कुंडली भाग्य से मिली थी। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की से की थी। इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम किया है।
टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में डॉक्टर इशिता या ईशी मां के किरदार से पॉपुलर हुई दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन से की थी। इसमें उनके साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।