'पैसे की क्या इतनी जरूरत है, बच्चा छोड़कर आ गई' मां बनने के बाद भारती सिंह को मिलते हैं ऐसे ताने

Bharti Singh on Motherhood and Pregnancy: भारती सिंह बेटे के जन्म के बाद काम पर वापस लौट आई हैं। भारती सिंह ने बताया कि एक वर्किंग मदर होते हुए उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

Bharti Singh
Bharti Singh 
मुख्य बातें
  • भारती सिंह ने इस महीने बेटे को जन्म दिया है।
  • भारती सिंह ने बताया कि लोगों से उन्हें क्या सलाह मिली है।
  • भारती सिंह बताती हैं कि उन्होंने जल्द ही काम करना क्यों शुरू कर दिया।

Bharti Singh on new born baby: भारती सिंह ने इसी महीने बेटे को जन्म दिया है। भारती फिलहाल अपने बेटे की परवरिश कर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। इसके बावजूद वक्त निकालकर भारती अपने प्रोजेक्ट्स भी पूरे कर रही हैं। डिलीवरी के कुछ वक्त बाद ही भारती सिंह ने काम करना शुरू कर दिया था। भारती सिंह ने बताया कि एक वर्किंग मॉम होने के नाते उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।    

इंडिया टुडे से बातचीत में भारती सिंह ने बताया कि उन्हें लोगों से बहुत सारी सलाह मिलती है। लोग उनसे कहते हैं कि बच्चा अभी बहुत छोटा है और तुम काम में वापस लौट आई हो। इतने पैसों की क्या जरूरत है। देखिए पैसों की बात नहीं है। वर्क कमिटमेंट नाम की भी कोई चीज होती है। केवल आप ही नहीं है जिसके कारण काम चलता है। आपके साथ लगभग 1200 से अधिक लोग होते हैं। कुछ लोग सपोर्ट करते हैं। वहीं, कुछ लोग मेरे पीछे बात करते हैं। मैं केवल पॉजीटिव बातें सुनती हूं। अगर नकारत्मकता मुझे प्रभावित करती तो प्रेग्नेंसी के दौरान नौ महीने काम करना मुश्किल हो जाता।'

Bharti Singh: 2021 mein bas kaam aur kaam hi karna hai - Times of India

Also Read: बेटे की मां बनीं भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया ने दी गुड न्यूज

काम की है जरूरत
भारती सिंह आगे कहती हैं, 'मैं कोई अकेली नहीं जो, प्रेग्नेंसी में काम कर रही हैं। मुझे सिग्नल पर कई प्रेग्नेंट औरतें मिलती हैं, जो सामान बेचती हैं। मैं राजकुमारी नहीं हूं। मुझे इस वक्त काम की जरूरत है। लोग चार बातें बनाते हैं लेकिन, जिस पर गुजरती है वह ही जानता है।' भारती आगे कहती हैं, 'मैं खुद अपने बच्चे को कैमरा लगा-लगाकर देखती हूं। मुझे एहसास होता है कि हमारी मां के पास ये सुविधा नहीं थी। ऐसे में वह कितने ज्यादा बैचेन होते होंगे। आज जब मां का फोन आता है तो मुझे सुकून मिलता है।'  

Bharti Singh-Haarsh Limbachiyaa granted bail: The couple leave for home - Times of India

सोशल मीडिया देखना कर दिया कम
भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। भारती और हर्ष ने यूट्यूब पर अपना एक व्लॉग चैनल भी शुरू किया है। भारती ने कहा, 'मैं अब मोबाइल ज्यादा नहीं देखती हूं। मैंने इंस्टा चेक करना भी काफी कम कर दिया है।'

Bharti Singh, Haarsh Limbachiyaa pose with their baby boy for the first time. Watch - Television News

कॉमेडियन के मुताबिक, 'मैं अभी केवल अपने बच्चे को देखना चाहती हूं। मैं जल्दी नहाने के लिए चली जाती हूं। इसके बाद फट से बच्चे के सिरहाने बैठ जाती हूं। उसने क्या खाया और कितने घंटे तक सोया। मेरे दिमाग में यही चलता रहता है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर