Bigg Boss 13 में शुरू हुई टिकट टू फिनाले रेस, असीम रियाज को रश्मि देसाई ने कह डाली ये बात

टीवी मसाला
Updated Oct 15, 2019 | 16:48 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss 13 टिकट टू फिनाले के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच टकराव देखने को मिलेगा। टास्क में जीत के लिए अपनी-अपनी टीम के साथ मेहनत कर रहे सिद्धार्थ और देवोलीना का मिजाज गर्म हो जाएगा...

siddharth shukla devoleena bhattacharjee To rashmi desai Asif riaz fight Bigg Boss 13 Ticket To finale Task Watch video
बिग बॉस।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • बिग बॉस की क्वीन बनीं देवोलीना इस हफ्ते नॉमिनेशन से सेफ हैं।
  • बिग बॉस-13 में इस बार माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई नॉमिनेटेड हैं।
  • लड़कों में पारस छाबड़ा, असीम रियाज, अबु मलिक और सिद्धार्थ डे नॉमिनेटेड हैं।

बिग बॉस-13 में कंटेस्टेंट के बीच टिकट टू फिनाले रेस शुरू हो गई है। जैसा कि सीजन 13 में पहली बार चार हफ्तों में ही फिनाले होने वाला है। इसी के चलते शो में हुए नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट के बीच गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। वहीं अब टिकट टू फिनाले के लिए बिग बॉस के घर में टास्क हो रहा है जिसमें कंटेस्टेंट को रेड एंड यलो 2 टीमों में बांट दिया गया है। दोनों ही टीमें जीतने के लिए पूरे जोश में नजर आ रही हैं। 
टिकट टू फिनाले के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी टकराव देखने को मिलेगा। टास्क में जीत के लिए अपनी-अपनी टीम के साथ मेहनत कर रहे सिद्धार्थ और देवोलीना का मिजाज थोड़ा गर्म हो जाएगा। इसी बीच दोनों की आपस में बहस भी होती नजर आएगी। यहां तक कि देवोलीना शो में सिद्धार्थ को धमकी भी देंगी। देवोलीना कहेंगी कि अगर वो उनकी टीम की तरफ आए तो वो उन्हें देख लेंगी।

 

 


बिग बॉस-13 में रश्मि देसाई भी घर के खाने को लेकर फूट-फूटकर रोती दिखेंगी। घर में रश्मि की रोटी को लेकर कंटेस्टेंट असीम रियाज से बहस हो जाएगी। दरअसल रश्मि सभी के लिए सिर्फ एक-एक रोटी ही बनाएंगी। इसी के बाद बिग बॉस में असीम, रश्मि से एक रोटी बनाने की वजह पूछेंगे और दोनों में झगड़ा शुरू हो जाएगा। रश्मि भी गुस्से में आगबबूला हो गईं और वो असीम से कहती दिखी- 'मैं तेरे अब्बा की नौकर नहीं हूं जो रोटी बना कर दूंगी।' इसी लड़ाई के बाद रश्मि घर में रोती नजर आईं।

 


बता दें, बिग बॉस में देवोलीना घर की क्वीन हैं तो वो इस हफ्ते नॉमिनेशन से सेफ हो गई हैं। लेकिन माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई नॉमिनेटेड हैं। वहीं लड़कों के बीच हुए नॉमिनेशन टास्क के बाद पारस छाबड़ा, असीम रियाज, अबु मलिक और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर