बाल-बाल बचे बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलखानी, 31 दिसंबर की रात कार ने मारी टक्कर

Nishant Singh Malkhan Car Accident: बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलखानी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। निशांत की कार को टक्कर मार दी है। इस हादसे में कंटेस्टेंट बाल-बाल बचे हैं।

Nishant Singh Malkhani
Nishant Singh Malkhani 
मुख्य बातें
  • बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलखानी दुर्घटना के शिकार हो गए हैं।
  • निशांत सिंह मलखानी की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी है।
  • निशांत को इस हादसे में चोट हीं आई है।

मुंबई. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलखानी सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। हालांकि, निशांत को इस हादसे में चोट हीं आई है। निशांत ने बताया कि ये हादसा 31 दिसंबर की रात 11.59 मिनट में हुआ। 

निशांत मलखानी के साथ ये हादसा राजस्थान के जैसलमेर में हुआ। निशांत काम के सिलसिले से यहां पर गए थे। काम के बाद वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने गए थे। हादसे में निशांत बाल-बाल बचे। 

निशांत अपनी एसयूवी कार ड्राइव कर रहे थे तभी रॉन्ग साइड से एक कार आई। जयपुर टाइम्स से बातचीत में निशांत ने कहा, 'रोड बहुत ही छोटी थी। मैं कार के लेफ्ट साइड चला गया लेकिन, कार की टक्कर हो गई।'

घटनास्थल से भागा आदमी
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट ने आगे कहा, 'नुकसान कार को हुआ और मैं बच गया। क्रेन को बुलाकर कार को लिफ्ट किया गया। भगवान और अपनी मम्मी के आशीर्वाद से मैं बिल्कुल ठीक हूं।'
 
बकौल निशांत, 'जिस लड़के ने हमारी कार से टक्कर मारी वह तुरंत घटनास्थल से चला गया। बाद में हम किसी तरह से अपने होटल पहुंचे। निशांत आगे कहते हैं कि, 'ये बात चौंकाने वाली है कि ये हादसा 31 दिसंबर रात 11.59 बजे हुआ, जब पूरी दुनिया नए साल का इंतजार कर रही थी।'

पहली बार की रोड ट्रिप 
निशांत आगे कहते हैं, 'मैंने कभी रोड ट्रिप नहीं की है। मैं जब जैसलमेर की तरफ जा रहा था तो सोचा कि खुद ड्राइव करुं और अपने कुछ खास दोस्त को लेकर चलूं। अब राजस्थान के रेगिस्तानों में नया साल बनाने जा रहे हैं।'

निशांत मलखानी आगे कहते हैं, 'मेरी मम्मी को जब ये पता चला तो वह रोने लग गई। मैंने उन्हें शांत कराया और बताया कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं जल्द ही दिल्ली वापस लौटूंगा ताकि वह खुद मुझे देख सके।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर