मुंबई. बिग बॉस सीजन 14 भी कोरोना वायरस के साया में होने वाला है। इस महामारी को देखते हुए मेकर्स ने भी अब शो के फॉर्मेट में बदलाव किया है। इसके अलावा अब कंटेस्टेंट को पिछले सीजन जैसे हर हफ्ते पेमेंट भी नहीं मिलेगी।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सीजन 14 में हर एक कंटेस्टेंट के साथ एक पहले तय किए गए बजट के मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा। उन्हें हर हफ्ते पेमेंट नहीं मिलेगी। वहीं, पैसों की कमी के कारण इस सीजन केवल पांच पॉपुलर चेहरे होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि शो महामारी के कारण बीच में ही खत्म हो जाता है तो कंटेस्टेंट्स को उन एपिसोड के पैसे नहीं मिलेंगे, जो शूट नहीं हुआ है। इसके अलावा इस बार एलिमिनेशन की प्रक्रिया भी दूसरे तरीके से होगी।
रोज होगा टेंप्रेचर चेक
रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि कोई कंटेस्टेंट गेम के दौरान बीमार हो जाता है तो उसे शो से बाहर कर दिया जाएगा। उस कंटेस्टेंट को आने वाले एपिसोड के भी पैसे भी नहीं दिए जाएंगे। इसके अलावा केवल मजबूत इम्युनिटी वालों को ही शो में लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन साफ-सफाई और टेंप्रेचर चेक करने के बाद किया जाएगा। कंटेस्टेंट्स का रोजाना टेंप्रेचर चेक किया जाएगा। घर के अंदर रखे सभी सामान को सेनेटाइज किया जाएगा।
कंटेस्टेंट्स का होगा कोरोना टेस्ट
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सभी कंटेस्टेंट का घर के अंदर जाने से पहले कोरोना टेस्ट होगा। बिग बॉस 14 का थीम जंगल होगा। इस बार 13 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट और तीन कॉमनर शो में हिस्सा लेंगे।
बिग बॉस का सेट फिल्म सिटी में बनाया गया है। सलमान खान केवल शनिवार के दिन अपने बांद्रा स्थित निवास से शूटिंग के लिए आएंगे। आपको बता दें कि बिग बॉस इस साल अक्टूबर से शुरू हो सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।