मुंबई. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू को नोमिनेट करते हुए राहुल वैद्य ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था। अब पहली बार इस पर उनके पिता कुमार सानू ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। कुमार सानू ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि जान कुमार सानू बिग बॉस के घर पर जाएं।
Spotboye से बातचीत में सिंगर कुमार सानू ने कहा कि, 'मेरा बेटा रियल लाइफ में एक बहुत अच्छा इंसान है। वो बेहद यंग है और उसकी मां ने उसे अच्छी परवरिश दी है। वह सभी की मदद करता है।'
बकौल कुमार सानू, 'बिग बॉस के घर के अंदर इतना प्रेशर होता है कि आप वो भी कह देते हो जो आप कहना नहीं चाहते। मैं जान के बिग बॉस शो में जाने से खुश नहीं था। मैंने हमेशा उसे इस शो के लिए मना किया है।'
नहीं की कोई मदद
कुमार सानू आगे कहते हैं, 'जान ने खुद इसका ऑडीशन दिया और सिलेक्ट हुआ। मैंने इसमें कोई मदद नहीं की है।' वहीं, कुमार सानू ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर राहुल वैद्य से कहा, 'राहुल वैद्य आप मेरे बेटे की तरह हैं और आप बहुत अच्छा गाते हैं। मैंने आपको कई बार सुना है।'
बकौल कुमार सानू- 'यदि किसी के पैरेंट्स अलग हो चुके हैं। जान को आप बार-बार इसका एहसास दिला रहे हो। इससे उस व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। बतौर सिंगर मुझे ये सुनना बहुत ही अपमानजनक लगा।'
गलत है पर्सनल लाइफ को लाना
कुमार सानू आखिर में कहते हैं, 'दो लोगों का अलग होना एक आम बात है। आप गेम को साइड में रखकर किसी की पर्सनल लाइफ से जुड़े मुद्दे लेकर आएंगे तो ये गलत है।'
सिंगर के मुताबिक 'मैं चाहता हूं कि आप दोनों साथ में गेम में रहो और अच्छा प्रदर्शन करो। मुझे लगता है दो सिंगर अच्छे दोस्त हो सकते हैं।' आपको बता दें कि इससे पहले मराठी भाषा पर जान की टिप्पणी पर कुमार सानू ने माफी मांगी थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।