Bigg Boss 16 Starting Date: भारतीय टेलीविजन के सबसे काॅन्ट्रोवर्शियल शोज में से बिग बॉस अब जल्द ही अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है। पिछले साल सलमान खान के इस पॉपुलर टीवी रियलिटी शो को काफी पसंद किया गया था जिसकी विनर तेजस्वी प्रकाश थीं। वहीं प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा इस शो के पहले और दूसरे रनरअप थे। फिलहाल बिग बॉस सीजन 16 के लिए मेकर्स दर्शकों के साथ कोई जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं लेकिन इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। ई टाइम्स की एक खबर के अनुसार मेकर्स ने पूरी टीम के साथ इस शो पर काम जोरों-शोरों से शुरू कर दिया है और यह शो अभी अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है।
खबर के अनुसार, बिग बॉस के घर पर अगले हफ्ते से काम शुरू किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सितंबर महीने के बीच तक बिग बॉस के घर पर काम खत्म हो जाएगा जिसके बाद टेक्निकल टेस्ट शुरू किया जाएगा। एक बार जब यह सारे काम खत्म हो जाएंगे तब मेकर्स इस शो को सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले हफ्ते में ऑन एयर करेंगे। एक तरफ जहां लोग बिग बॉस 16 के लिए बहुत उत्साहित हैं वहीं एक और खबर सामने आई है जिसकी वजह से फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। जो लोग इस वर्ष बिग बॉस ओटीटी का इंतजार कर रहे हैं हो सकता है कि इस साल यह प्रीमियर ना हो।
सूत्र ने यह जानकारी दी है कि, इस वर्ष बिग बॉस ओटीटी नहीं होने वाला है। कहा जा रहा है कि मेकर्स फिलहाल पहले का ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं जहां शो पहले ऑन एयर होता है, जिसके बाद रियालिटी शो का ओटीटी वर्जन आता है। सूत्र ने आगे यह बताया कि बिग बॉस ओटीटी को पोस्टपोन कर दिया गया है और यह अगले साल मार्च या अप्रैल तक ऑन एयर हो सकता है। बिग बॉस के नए सीजन के लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है और वह टेलीविजन की दुनिया के बड़े नामों से बातचीत कर रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।