लॉकडाउन में 'हप्पू सिंह' ने सीखी कुकिंग, बोले- शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार

Yogesh Tripathi on Shooting: 'हप्पू की उलटन पलटन' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में शो में हप्पू का रोल निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने कहा कि वो दर्शकों का मनोरंजन करने का इंतजार कर रहे हैं।

Still from Happu ki Ultan Paltan
Still from Happu ki Ultan Paltan 
मुख्य बातें
  • जल्द शुरू होगी 'हप्पू की उलटन पलटन' की शूटिंग
  • 'हप्पू सिंह' यानी योगेश त्रिपाठी बोले- किरदार को कर रहा था याद
  • योगेश ने बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने कुकिंग करना सीखा

कोरोना वायरस की वजह से लगने वाले लाॅकडाउन से पिछले कुछ महीने सभी लोगों के लिये काफी अनिश्चितता भरे रहे हैं। हर कोई अपने घरों में बंद था और घर के कामों में व्यस्त था। सभी अपने परिवारवालों के साथ रिश्तों को और मजबूत बनाने में लगे थे, नये-नये हुनर सीख रहे थे और अपने भूले-बिसरे शौक पर जमी धूल साफ कर रहे थे। लेकिन एक चीज थी जो उन्हें गति दे रही थी उनके चहेते टेलीविजन शोज़ और किरदार।

योगेश बोले- सता रही थी 'हप्पू सिंह' की याद
   
‘हप्पू की उलटन पलटन’ में हप्पू सिंह का रोल निभाने वाले योगेश त्रिपाठी ने कहा कि दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। योगेश ने कहा 'मुझे अपने किरदार दरोगा हप्पू सिंह की काफी याद सता रही थी। साथ ही अपने सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की भी। मुझे शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Yogesh H.Tripathi (@yogesh.tripathi78) on
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Yogesh H.Tripathi (@yogesh.tripathi78) on

लॉकडाउन में ऐसे बिताया समय

योगेश यानी हप्पू सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने घर पर रहकर क्या सीखा और कैसे समय बिताया। एक्टर ने कहा, 'मैंने अपना ज्यादातर समय अपने बच्चे को नई- नई चीजें सिखाने के साथ कुकिंग में अपनी पत्नी का हाथ बंटाने और कुछ नई रेसिपी सीखने में बिताया। इस लाॅकडाउन ने मुझे खुद से बात करने और काफी ऐसी चीजें करने का मौका दिया जो मैं काफी समय से करने के बारे में सोच रहा था। अब मुझे एक बार फिर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Yogesh H.Tripathi (@yogesh.tripathi78) on

शूटिंग के लिए की गईं ये तैयारी

योगेश ने फिर से शूटिंग शुरू किए जाने को लेकर और इसकी तैयारियों के बारे में भी बात की और बताया कि सबकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'टीम ने बारीकी से सेनिटाइजेशन प्लान पर काम किया है ताकि हम सब सुरक्षित रहें और शूटिंग के दौरान हर समय सुरक्षा नियमों का पालन हो सके।'

मालूम हो कि योगेश मशहूर शो 'भाबीजी घर पर हैं' में भी दरोगा हप्पू सिंह का रोल निभाते हैं। इसके अलावा वो जीजा जी छत्त पर हैं में भी नजर आ चुके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर