Birthday: चेहरे पर दाग-धब्बों के कारण Jasmin Bhasin को नहीं मिल रहा था काम, परेशान होकर उठाने वाली थीं ये कदम

Jasmin Bhasin Birthday: जैसमीन भसीन 28 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं। जैसमीन भसीन टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। एक वक्त जैसमीन आत्महत्या तक की कोशिश कर चुकी हैं। जानिए जैसमीन की ये बातें...

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin 
मुख्य बातें
  • जैसमीन भसीन आज अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं।
  • जैसमीन भसीन बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रही हैं।
  • बिग बॉस 14 में जैसमीन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे।

मुंबई. नागिन 4 की एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैसमीन भसीन 28 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं। जैसमीन भसीन को पहचान नागिन 4 से मिली थी। इस सीरियल में उन्होंने नयनतारा का किरदार निभाया था। 

राजस्थान के कोटा में पली बढ़ीं भसीन ने हॉस्पिटैलिटी का कोर्स किया है। जैसमीन ने साल 2011 में तमिल फिल्म 'वानम' से डेब्यू किया। जैसमीन ने कई तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया। साल  2015 में जैसमीन भसीन ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया। साल 2015 में उन्होंने टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क में काम किया था। इसके बाद वह दिल से दिल  तक, बेलन वाली बहू और तू आशिकी जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। 

When Jasmin Bhasin took an extreme step after being rejected at multiple auditions | Entertainment News,The Indian Express

खुद भरी कॉलेज की फीस
बिग बॉस के एक अनसीन अनदेखा वीडियो में जैसमीन अभिनव शुक्ला को अपने बचपन के बारे में बताया था। जैसमीन कह रही हैं कि जब वह छोटी थी तो उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह उनकी फीस भर सके।  जैसमीन के मुताबिक मेरी मम्मी भी मेरे स्कूल मे ही टीचर थी। ऐसे में अगर मैं 70 फीसदी से ज्यादा मार्क्स स्कोर करें तो उन्हें फीस नहीं भरनी होगी। जैसमीन आगे कहती हैं, 'मैंने अपनी पढ़ाई खुद की है। जैसमीन आगे बताती हैं कि उन्होंने अपना स्टडी लोन भी खुद चुकाया है।'

Jasmin Bhasin says let's stand for Aly Goni after Bigg Boss 14 eviction. See full post - Television News

कर चुकी हैं आत्महत्या की कोशिश
जैसमीन ने बिग बॉस 14 में खुलासा किया था कि उनके चेहरे और शरीर में कई दाग थे जिसके चलते वह जब भी ऑडीशन देती थी, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। रोजाना 8-10 रिजेक्शन का सामना करते हुए व बुरी तरह टूट गई थी। जैसमीन ने कहा, 'मैंने मान लिया था कि मेरा कुछ नहीं हो सकता।'

जैसमीन आगे कहती हैं, 'मैं बुरी तरह हार गई थी, जिसके बाद एक दिन मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। मैं एक साथ ढेर सारी अलग-अलग दवाइयां खा लीं, लेकिन किस्मत से मैं बच गई।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर