कोरोना से टीवी एक्ट्रेस Jaya Bhattacharya की मौत की उड़ी अफवाह, सोशल मीडिया पर दी ये सफाई

Jaya Bhattacharya Death Hoax: टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी की एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या की सोशल मीडिया पर मौत की अफवाह उड़ी है। अब खुद जया ने आगे आकर इसकी सच्चाई बताई है।

Jaya Bhattacharya
Jaya Bhattacharya 
मुख्य बातें
  • क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य की मौत की अफवाह उड़ गई है।
  • सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि कोरोना के कारण उनकी मौत हो गई।
  • जया भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। अफवाह उड़ाने वाले ने भी माफी मांग ली है।

मुंबई. बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स सोशल मीडिया के मौत की अफवाह  कई बार वायरल होती है। अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल की एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य की कोरोना से मौत की अफवाह उड़ी है। जया ने समय रहते इसका जवाब दे दिया। 

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- 'कोरोना के कारण एक और मौत। भगवान जया भट्टाचार्य मैम की आत्मा को शांति दें।' जया ने इसका स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा- 'हा हा हा, मैं जिंदा और बिल्कुल ठीक हूं।'

अपने पोस्ट में जया हिदायत देती हुई लिखती हैं- 'प्लीज आप कुछ भी पोस्ट करने से पहले क्रॉस चेक तो कर लें। जया के इस पोस्ट पर उनके फैन इन अफवाहों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'भगवान आपको सुरक्षित और स्वस्थय रखे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Ha Ha Ha Ha I am alive and kicking Please guy before putting up a post can you cross check Damn A post shared by Jaya Bhattacharya (@jaya.bhattacharya) on

शख्स ने मांगी माफी 
जया भट्टाचार्य ने फैंस को धन्यवाद देते हुए बताया कि उस शख्स ने उनसे माफी मांग ली है। फेसबुक पर जया ने लिखा- 'दोस्तों आपके प्यार के लिए शुक्रिया। मैं काफी आभारी हूं कि मुझे इतना प्यार, सम्मान मिला।'

अफवाह उड़ाने वाले शख्स का नाम बताते हुए उन्होंने लिखा- 'तोमल चक्रवर्ती ने माफी मांग ली है। अब सब इस बात को भूल जाएं। मैं उससे रिक्वेस्ट की है कि कभी भी किसी के बारे में ऐसे पोस्ट बिना कन्फर्म करें न शेयर करें।'  

इस एक्टर की हुई थी मौत 
जया भट्टाचार्य टीवी सीरियल थपकी प्यार की में नजर आई थीं। इस सीरियल के कैरेक्टर एक्टर इरफान का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था। जया ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी थी। 

जया ने लिखा था- ' ये इरफान हैं पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। कुछ वक्त पहले उन्हें कोरोना भी हो गया था। अगर उन्हें सही वक्त में सही ट्रीटमेंट और डॉक्टर मिल जाते तो शायद इनकी जिंदगी बच सकती थी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर