कपिल शर्मा ने किया पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नया ट्वीट, जानें क्यों कॉमेडियन ने दिया धन्यवाद

Kapil Sharma New Tweet for PM Modi: कपिल शर्मा एकबार फिर अपने नए ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर कपिल ने नया ट्वीट करके पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है...

Kapil Sharma new Tweet for PM narendra Modi for bringing back the Indian treasure from Australia-
कपिल शर्मा और पीएम नरेंद्र मोदी। 
मुख्य बातें
  • चर्चा में है कपिल शर्मा का नया ट्वीट
  • कपिल ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
  • जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Kapil Sharma Thanks To PM Modi: कपिल शर्मा एकबार फिर अपने नए ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। कपिल ने सोशल मीडिया पर ये ट्वीट पीएम मोदी को धन्यवाद देने के लिए किया है। कपिल शर्मा ने मंगलवार (22 मार्च) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑस्ट्रेलिया से 29 उत्तम प्राचीन वस्तुएं भारत वापस लाने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने एएनआई के एक ट्वीट को फिर से शेयर किया है जिसमें पीएम उन खजानों का निरीक्षण करते दिख रहे हैं।

कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत देश के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि के फिर से स्वदेश लौटने की बहुत बहुत बधाई, अनेक शुभकामनाएं...आभार...आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जय भारत.. हर हर महादेव...।' वीडियो में आप भी देख सकते हैं कैसे पीएम मोदी उन 29 पुरावशेषों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाया गया है। पुरावशेषों को 6 व्यापक श्रेणियों में बांटा गया है- शिव और उनके शिष्य, शक्ति की पूजा, भगवान विष्णु और उनके रूप, जैन परंपरा, और चित्र-सजावटी वस्तुएं।'

पढ़ें- यशोमती मैय्या के नंदलाला जल्द करेगा बड़े TV शो को रिप्लेस, जानें नेहा सरगम के इस नए सीरियल की सभी डिटेल

इस पोस्ट पर कपिल शर्मा को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां कुछ लोगों ने उनकी सराहना की है, वहीं कुछ यूजर ने कहा कि यह 'पेड ट्वीट' है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आजा भाई तू भी आजा, ये वही है जिसे #TheKashmirFiles के प्रमोशन के लिए मना कर दिया था, अब नौटंकी कर रहा है-  सब याद रखा जाएगा, अब हम भी देखेंगे...।'

आपको बताते चलें द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया था कि कपिल ने अपने शो में फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रचार करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उनके पास एक बिजनेस स्टार कास्ट नहीं थी। जबकि कपिल ने इन आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने अनुपम खेर के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की थी। जिसमें अनुभवी अभिनेता ने कहा था कि कपिल ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि फिल्म एक गंभीर विषय पर है और उनका शो सही मंच नहीं था। कपिल ने अनुपम खेर को धन्यवाद दिया था, लेकिन बाद में अनुपम ने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि कपिल को आधा सच दिखानेीके बजाय पूरी वीडियो क्लिप अपलोड करनी चाहिए थी।  कपिल फिलहाल ओडिशा में नंदिता दास के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर