क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जस्सी जैसी कोई नहीं, नागिन, देवों को देव महादेव, कसम से और कसौटी जिंदगी की जैसे कई हिट टीवी शोज में काम कर चुकीं रक्षंदा खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। छोटे परदे पर लगभग 2 दशक से एक्टिव रक्षंदा खान ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया है। रक्षंदा खान ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार फैसला कर लिया था कि वो अपनी नाक की सर्जरी करवाकर रहेंगी। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी बॉडी को जैसी है वैसी स्वीकार करने की प्रयास किया।
रक्षंदा खान को मिलती थी सर्जरी कराने की सलाह
अभिनेत्री रक्षंदा खान का कहना है कि एक समय था जब उन्होंने अपनी नाक को 'ठीक' करने पर विचार किया था। वो बताती हैं, 'जब से मैंने मॉडलिंग शुरू की थी, तब कई साल तक मेरी नाक ने मुझे परेशान किया। क्योंकि मैं दो साल की थी तब गिर गई थी और इससे मेरी नाक का संतुलन बिगड़ गया था। फिर जब मैं 20 साल की रही होगी, तब कुछ फोटोग्राफर्स ने मुझसे कहा था- एक काम करो नाक की सर्जरी करवा लो बड़ा अच्छा करियर होगा। मैंने इसे बहुत दृढ़ता से माना, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि इससे गुजरना बहुत मुश्किल होगा। कौन सर्जरी करवाएगा, दो हफ्ते प्लास्टिक लगा कर नाक पर बैठेगा। तुलना में मेरे लिए अपनी नाक को पसंद करना आसान था! आखिरकार, मैं एक ऐसे पॉइंट पर आ गया जहां मैंने इसे स्वीकार कर लिया।'
बढ़ती उम्र और ढलती खूबसूरत की धारणा पर की रक्षंदा खान ने बात
रक्षंदा खान ने इसी दौरान बढ़ती उम्र को लेकर अपनी नजरिया शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि अगर मैं मरने तक एक जैसी ही दिखूं तो भगवान ने मुझे बढ़ती उम्र नहीं दी होती, मैं बस समय के साथ जम गई होती। साथ ही, अगर मैं अपनी 20 साल पुरानी छवि को लगातार बनाए रखना चाहती हूं तो फिर मेरे पास बढ़ती उम्र के साथ जो कुछ आया है उसके लिए मैं आभारी नहीं हूं। मैं उन लोगों को समझती हूं जो ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन ग्लैमर का मतलब यह नहीं है कि आप सुंदरता का सपना बेचते हैं। फेयरनेस क्रीम, एंटी-एजिंग क्रीम, लिफ्टिंग क्रीम और फिलर्स- ठीक है भाई लेकिन हर चीज अगर आप एक सीमा में करते हैं।
रक्षंदा खान कहती हैं कि ऐसी चीजें हो सकती हैं जो वास्तव में आपको परेशान करती हैं, लेकिन आपको कहीं न कहीं एक लाइन खींचनी होगी। अगर मैं केवल फिल्टर के साथ तस्वीरें लगा रही हूं, तो इसका मतलब है कि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरा असली चेहरा देखे और अगर मुझे अपना असली चेहरा पसंद नहीं है, तो कोई और कैसे करेगा? अगर मैं खुद को नापसंद करती हूं तो मैं प्यार की उम्मीद नहीं कर सकती। अगर मैं अपनी स्किन के साथ सहज नहीं हूं, तो दिक्कत होगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।