मुंबई. बिहार के जहानाबाद के सनोज राज कौन बनेगा करोड़पति 11वें सीजन के पहले करोड़पति बन गए हैं। सनोज ने 15 सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीते हैं। हालांकि, 16वें सवाल में उन्होंने क्विट कर लिया। सनोज ने शो के बाद बताया कि किस चीज ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया।
IANS से बातचीत में सनोज राज ने कहा कि "शो में कंटेस्टेंट्स के कपड़ों को काफी तरजीह दी जाती है। ये काफी परेशान करने वाला था। मैंने तैयार होते हुए हमेशा अपने कंफर्ट पर ध्यान दिया था। हालांकि, शो में कलर और फिटिंग पर काफी ध्यान दिया जाता है।
सरोज ने बताया कि "हम सभी 10 कंटेस्टेंट मुंबई के होटल में साथ रहे थे। इस दौरान हम काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। सनोज ने कहा, "मेरे पिता किसान हैं। सारा पैसा उनको देने जैसा कुछ नहीं है, क्योंकि वो सब उनका ही है।"
शो में सनोज के साथ उनके पिता और चाचा आए थे। एक करोड़ जीतने के बाद उन्होंने अपनी मां को फोन किया, जिन्होंने कहा कि यह सनोज के संघर्षों का फल है। सनोज को करोड़पति बनाने वाला सवाल था, "भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं?" जिसका सही जवाब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई था।
ये था सात करोड़ का सवाल
सनोज राज से 16वां सवाल पूछा गया कि- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉलिंग पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 100वां शतक पूरा किया था? सनोज के चार ऑप्शन थे: बक्का जिलानी, कोमांदुर रंगाचारी, गोगुल किशनचंद और कंवर राय सिंह
सनोज ने तुरंत गेम क्विट करने का निर्णय लिया। हालांकि, इसके बाद उनसे पूछा गया कि वह यदि वह जवाब देते तो क्या होता। सनोज ने ऑप्शन बी कोमांदुर रंगाचारी चुना। ये जवाब गलत था। इस सवाल का सही जवाब गोगुल किशनचंद था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।