मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति 12 में आज हॉटसीट पर मध्य प्रदेश की अभिलाषा राओ कालवा बैठी थीं। अभिलाषा 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर घर लौटी।अभिलाषा 25 लाख रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाई।
अभिलाषा राओ से 25 लाख रुपए का सवाल पूछा- किस खिलाड़ी की आत्मकथा का शीर्षक 'टू हेल विद हॉकी' है? इसके चार ऑप्शन हैं a.कैप्टन रुप सिंह, b.मेजर ध्यान चंद, c. सैयद मुश्ताक अली, d.असलम शेर खान
सवाल का सही जवाब असलम शेख खान था। हालांकि, अभिलाषा ने अपनी सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया था। उन्हें सही नहीं पता था। ऐसे में अभिलाषा ने गेम क्विट करने का फैसला किया।
हॉटसीट पर बैठीं शीतल राठौड़
अभिलाषा के जाने के बाद शीतल राठौड़ हॉटसीट पर बैठी। शीतल ने 8.20 सेकेंड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का सही जवाब दे दिया। शीतल जोधपुर की रहने वाली हैं और वह एक रेडियो जॉकी हैं। मंगलवार का गेम खत्म होने तक शीतल छह लाख 40 हजार रुपए जीत चुकी हैं।
छह लाख 40 हजार का सवाल था: किस राजपूत शासक द्वारा 16वीं सदी में उदयपुर सिटी पैलेस का निर्माण आरंभ करवाया गया था? इस सवाल का सही जवाब c महाराणा उदय सिंह द्वितीय था।
क्या सीजन 12 को मिलेगा चौथा करोड़पति
सोनी टीवी द्वारा जारी प्रोमो के मुताबिक तेज प्रताप ने 50 लाख रुपए के सवाल का सही जवाब दे दिया है। अब बिग बी उनके सामने एक करोड़ रुपए का सवाल रख रहे हैं। प्रोमो के मुताबिक तेज बहादुर आईएएस बनना चाहते हैं।
तेज बहादुर के परिवार के सदस्य खेती करते हैं। वह अपनी बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर वह बड़ी राशि जीतते हैं तो वह अपने परिवार की गरीबी दूर कर आईएएस एग्जाम की शुरुआत करना चाहते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।