Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 13 में हॉटसीट पर पुणे महाराष्ट्र के हुसेन वोहरा बैठे थे। हुसेन वोहरा सीजन 13 के दूसरे करोड़पति बनने से रह गए। हुसैन 15वें सवाल का सही जवाब नहीं दे सके। कंटेस्टेंट 50 लाख रुपए जीतकर घर वापस लौटे।
हुसेन वोहरा से एक करोड़ रुपए के लिए 15वां सवाल था- आठ हजारी पर्वत शिखरों में से किस शिखर की ऊंचाई सबसे कम है, पर उस पर सफलतापूर्वक चढ़ाई सबसे बाद में की गई? चार ऑप्शन थे- a.नंगा पर्वत b.अन्नपूर्णा c.गाशरब्रुम 1 d.शिशापांगमा। इसका सही जवाब था- शिशापांगमा। हुसैन की सारी लाइफलाइन खत्म हो गई और उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
अमिताभ बच्चन ने सुनाया किस्सा
अमिताभ बच्चन ने हुसेन वोहरा से पूछा कि उनका किस चीज का बिजनेस है। इस पर उन्होंने कहा कि वह हार्डवेयर का बिजनेस करते हैं। हु अमिताभ बच्चन ने बताया कि 'बचपन में हम शावर नहीं लेते थे, बाल्टी और लोटे से नहाते थे। हमारे एक मित्र के वहां ट्यूबवेल था। ट्यूबवेल के पाइप से बहुत जोर से पानी निकलता था तो ऐसा लगता था कि शावर है।'
हॉटसीट पर बैठे अनुज अग्रवाल
हुसेन के जाने के बाद हॉटसीट पर यूपी आगरा के रहने वाले अनुज अग्रवाल बैठे। अनुज अग्रवाल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अनुज ने बताया कि उनकी मम्मी इस शो में आना चाहती थीं। लेकिन, उनकी ये इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकी।
प्रोमो के मुताबिक अनुज अग्रवाल ने छह लाख 40 हजार रुपए के सवाल का सही जवाब दे दिया है। अब उनके आगे 12 लाख 50 हजार का सवाल है। आपको बता दें कि इस हफ्ते शानदार शुक्रवार में शोले टीम का रीयूनियन होने वाला है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।