मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति 13 में शानदार शुक्रवार में इस हफ्ते टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पी.आर.श्रीजेश हॉटसीट पर बैठेंगे। शो के प्रोमो में दिखाया है कि पी.आर श्रीजेश की कहानी सुनकर बिग बी अमिताभ बच्चन की आंखों से आंसू आ जाएंगे।
अमिताभ बच्चन ने केबीसी का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बिग बी पी.आर. श्रीजेश से पूछ रहे हैं, 'पिताजी के साथ आपका संबंध कैसा रहा है?' इस पर हॉकी खिलाड़ी कह रहे हैं, 'बचपन में थोड़ा ठीक नहीं था, मैं शरारती था तो मुझे मार पड़ती थी। मुझे जिस दिन स्पोर्ट्स हॉस्टल से सिलेक्शन का लेटर आया तो पापा ने पूछा क्या करना है। मैंने उनसे कहा कि मुझे स्पोर्ट्स में ही आगे बढ़ना है।'
गाय बेचकर दिए पैसे
हॉकी टीम के खिलाड़ी आगे कहते हैं, 'मैं शुरुआत में हॉकी में गोल कीपर बना। गोलकीपिंग काफी महंगी होती है। मुझे हॉकी पैड्स की जरूरत थी। हम किसान परिवार से आते हैं। आपके पास इतना पैसा नहीं होता है। हमारे घर में कमाई का जरिया गाय थी। पापा ने गाय को बेचकर मुझे पैसा भेजा था। जब मुझे मेडल मिला मैंने वह जाकर अपने पापा को पहना दिया और कहा ये आपके लिए है।'
नीरज चोपड़ा ने बोली बिग बी की लाइन
शो में नीरज चोपड़ा अमिताभ बच्चन की फिल्म सिलसिला की लाइन 'मैं और मेरी तन्हाई' बोलते भी नजर आएंगे। हालांकि, नीरज ये सारी लाइन हरियाणवी में बोलेंगे, जिसके बाद अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हंसने लगेंगे।
श्रीजेश इसके बाद अमिताभ बच्चन से पूछते हैं कि 'क्या उन्होंने कभी हरियाणवी फिल्म की है?' एक्टर ने कहा कि उन्होंने फिल्म तो नहीं की है पर फिल्म में कुछ डायलॉग बोले हैं। श्रीजेश कहते हैं 'आज हमलोग आए है दोनों आपको हरियाणवी सिखाने।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।