KBC 13 Highlights: हॉटसीट पर बैठे दूसरे करोड़पति साहिल, गार्ड की नौकरी करते हैं पिता, तापसी पन्नू ने दिया छोले-भटूरे खाने का ऑफर

Kaun Banega Crorepati 13 Highlights: कौन बनेगा करोड़पति में हॉटसीट पर सीजन के दूसरे करोड़पति साहिल आदित्य अहिरवार बैठे थे। जानिए क्या हुआ केबीसी में बुधवार के एपिसोड में....

Sahil Ahirwar Kaun Banega Crorepati
Sahil Ahirwar Kaun Banega Crorepati 
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति 13 में हॉटसीट पर दूसरे करोड़पति साहिल बैठे थे।
  • साहिल ने बताया उनके पिता गार्ड की नौकरी करते हैं।
  • साहिल को तापसी पन्नू ने छोले भटूरे खान का ऑफर दिया।

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति में आज हरियाणा की इंसिया अरोड़ा छह लाख 40 हजार रुपए जीतकर गईं। इंसिया के जाने के बाद सीजन 13 के दूसरे करोड़पति साहिल अहिरवार हॉटसीट पर बैठे। साहिल आज का खेल खत्म होने तक 80 हजार रुपए जीत गए हैं। 

साहिल आदित्य अहिरवार मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। बीए की पढ़ाई के साथ-साथ वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं। साहिल से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उनके माता-पिता यहां क्यों नहीं आए। कंटेस्टेंट ने बताया कि उनकी मम्मी का किडनी का ऑपरेशन हुआ है। साहिल ने कहा, 'पापाजी गार्ड हैं और घर में इकलौते कमाने वाले हैं। मात्र 15 हजार रुपए सैलेरी है, इस कारण काफी संघर्ष रहता है।'

तापसी पन्नू के हैं फैन 
साहिल तापसी पन्नू के बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा कि वह मेरे क्रश और लव है। साहिल ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि तापसी पन्नू ने आपके साथ काम किया है। उन्हें क्या पसंद है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें पता नहीं है। तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा, 'साहिल मुझे छोले-भटूरे सबसे ज्यादा पसंद है, कभी मिलेंगे तो जरूर साथ खाएंगे! फिलहाल सात करोड़ रुपए तक पहुंचने के लिए बहुत मुबारकबाद।' 

ये था 12 लाख 50 हजार रुपए का सवाल
इंसिया अरोड़ा छह लाख 40 हजार रुपए जीतकर गईं। 12 लाख  50 हजार रुपए का सवाल था- 1996 में अजमेर के ब्यावर शहर में मजदूर किसान शक्ति संगठन द्वारा घोषित 40 दिनों के धरने के बाद किस अधिकार की मांग को बढ़ावा मिला था?

right to life

चार ऑप्शन हैं- a.सूचना का अधिकार b.शिक्षा का अधिकार  c.जीवन का अधिकार  d.निजता का अधिकार. इसका सही जवाब था a सूचना का अधिकार। इंसिया ने गेम क्विट कर दिया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर