कौन बनेगा करोड़पति-11 के 34वें एपिसोड में कंटेस्टेंट अभिषेक ने बड़े ही शानदार तरीके से गेम खेला। हालांकि अभिषेक 13वें सवाल का जवाव देकर 25 लाख रुपए की धनराशि ही ले जा सके। अभिषेक के बाद इसी एपिसोड में पटना(बिहार) से आईं संगीता कुमारी होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं। पेशे से शिक्षिका संगाती कुमारी ने बड़े ही शानदार तरीके से केबीसी-11 में सवालों के जवाब दिए। संगाती कुमारी शो से 12 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि जीतकर गईं।
कौन बनेगा करोड़पित में संगीता कुमारी ने अमिताभ बच्चन को अपना सिगिंग टैलेंट भी दिखाया। शो में संगीता ने फेमस सॉन्ग आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे... सुनाया। इसे सुनकर बिग बी भी संगीता की तारीफ करते दिखे।
अमिताभ बच्चन के सवाल पर कौन बनेगा करोड़पति की कंटेस्टेंट संगीता कुमारी ने बताया कि हां ये सच है। संगीता ने आगे बताया कि शायद वो पहली ऐसी लड़की हैं जो ये कह रही हैं कि उन्हें मायके से ज्यादा ससुराल अच्छा लगता है। बकॉल केबीसी-11 कंटेस्टेट संगीता कुमारी, 'शुरू में तो नए घर में आने में हर लड़की को दिक्कत होती है। अरेंज मैरिज होती है तो नया घर और नए लोग मिलते हैं। मेरी शादी के बाद बच्चे भी जल्दी-जल्दी हो गए। तो मैं बच्चों में बिजी रहने लगी लेकिन मैं इन सबके बाद भी पढ़ाई के लिए टाइम निकाल लिया करती थी। धीमे-धीमे मेरे ससुरालवालों ने ये बात समझी कि मुझे पढ़ाई से बहुत लगाव है। मेरे ससुर जी मुझे पढ़ते हुए बहुत देखते थे। ससुर जी देखते थे कि मैं कैसे सारा काम करने और थकने के बाद भी पढ़ने बैठ जाती हूं। तब ससुर जी ने मेरा सपोर्ट करना शुरू किया और आज मैं यहां तक पहुंच गई हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।