कंगना रनौत की KBC-12 में हुई चर्चा, अमिताभ बच्चन ने किया एक्ट्रेस से जुड़ा सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

KBC 12 Kangana ranaut Question: अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति-12 में आज कंटेस्टेंट राज लक्ष्मी से एपिसोड में बॉलीवुड से जुड़ा सवाल पूछा। इस दौरान कंगना रनौत की केबीसी-12 में चर्चा हुई...

Kangana ranaut Film manikarnika Question in KBC 12 Amitabh Bachchan Ask To Raj Laxmi
कौन बनेगा करोड़पति-12। 
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह केबीसी-12 की गर्मजोशी से शुरुआत की।
  • एपिसोड में अमिताभ ने राज लक्ष्मी का कौन बनेगा करोड़पति-12 में स्वागत किया। 
  • बिहार से आईं राज लक्ष्मी ने केबीसी-12 की बहुत ही शानदार तरीके से सवालों के जवाब दिए।

कौन बनेगा करोड़पति-12 में आज रात का एपिसोड अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह गर्मजोशी के साथ शुरू किया। केबीसी-12 शो में बिग बी ने सेट पर मौजूद कंटेस्टेंट के सामने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सवाल रखा। इसमें राज लक्ष्मी ने सबसे तेज जवाब लेकर हॉट सीट पर अपनी दावेदारी पेश की। अमिताभ बच्चन ने राज लक्ष्मी का कौन बनेगा करोड़पति-12 में स्वागत किया। 

बहुत ही शानदार अंदाज में बिहार से आईं राज लक्ष्मी ने अपनी केबीसी-12 की जर्नी शुरू की। लगातार कई सवालों के जवाब देकर राज लक्ष्मी लखपति बनीं। अमिताभ बच्चन ने राज लक्ष्मी से एपिसोड में कंगना रनौत से भी जुड़ा सवाल पूछा। 

जी हां, कंगना रनौत की आज केबीसी-12 में चर्चा हुई। उनकी फिल्म मणिकर्णिका से जुड़ा एक सवाल कौन बनेगा करोड़पति-12 में पूछा गया। कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की एक क्लिप दिखाई गई। और सवाल किया गया...

इस ऐतिहासिक चरित्र(रानी लक्ष्मी बाई) का बचपन कहां बीता है?
A.
झांसी
B. ग्वालियर
C. जयपुर 
D. वाराणसी

इसका सही जवाब राज लक्ष्मी ने एक्सपर्ट लाइफलाइन यूज करते हुए D. वाराणसी दिया। जो कि सही उत्तर था। 

25 लाख के सवाल पर राज लक्ष्मी ने छोड़ा गेम
राज लक्ष्मी ने बखूबी केबीसी-12 में सभी सवालों का जवाब दिया। उन्होंने काफी लंबा सफर तय किया और 13वें सवाल यानि 25 लाख तक पहुंचीं। हालांकि उनको सही जवाब पता नहीं था, इसीलिए उन्होंने 12.50 लाख रुपए लेकर गेम क्विट कर दिया। ये था 25 लाख रुपए के लिए केबीसी-12 में पूछा गया सवाल...

इसमें से किस नेता को महात्मा गांधी ने अजातशत्रु कहा था?
A.
मौलाना अबुल कलाम आजाद
B. लाल बहादुर शास्त्री
C. सी राजगोपालाचारी
D. डॉ. राजेंद्र प्रसाद

राज लक्ष्मी ने इस सवाल का जवाब दिया B. लाल बहादुर शास्त्री दिया। जो कि गलत था, इसका सही जवाब डॉ. राजेंद्र प्रसाद था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर