KBC 12 registration Question No. 5: केबीसी 12 के ल‍िए अमिताभ ने पूछा शाहरुख खान से जुड़ा ये सवाल

KBC 12 registration Question: कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में हॉट सीट पर बैठने की चाहत रखने वालों से अमिताभ बच्‍चन ने पांचवा सवाल पूछा है।

Amitabh bachchan in KBC 12
Amitabh bachchan KBC 

KBC 12 registration Question: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में हॉट सीट पर बैठने की चाहत रखने वालों से अमिताभ बच्‍चन ने 13 मई को पांचवा सवाल पूछा। 12 मई को अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने जहां खेल जगत से संबंधित सवाल पूछा, वहीं 13 मई को स‍िनेमा और टीवी से संबंधित सवाल पूछा।

अमिताभ बच्‍चन ने 13 मई को पूछा कि इनमें से कौन सा सुपरस्‍टार करियर के शुरुआत में टीवी सीरीज 'वागले की दुनिया', 'फौजी' और 'सर्कस' में नजर आया था? इसके ऑप्‍शन हैं- A. सलमान खान, B. शाहरुख खान, C. आमिर खान और D. संजय दत्‍त। इस सवाल का सही जवाब 14 मई रात 9 बजे तक देना होगा। बता दें कि दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला इन टीवी शोज में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नजर आ चुके हैं। 

Ques : Which superstar in his early career appeared in the TV series “Wagle Ki Duniya”, “Fauji”, and “Circus”?

Options are :

A. Salman Khan

B.  Shah Rukh Khan

C. Aamir Khan

D.  Sanjay Dutt

जवाब देने के लिए Sonyliv वेबसाइट या ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्‍ट करेगी। इसके ल‍िए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे। प्रतिभागियों का वीडियो टेस्‍ट होगा। 

12 मई को पूछा था- कौन हैं शेफाली वर्मा
12 मई को रात बजे अमिताभ बच्‍चन ने पूछा- 2020 में आयोजित किस खेल के विश्‍वकप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भाग ल‍िया था? इसके ऑप्‍शन हैं A. हॉकी B. रेसलिंग C. क्रिकेट D. बैडमिंटन! इस सवाल का सही जवाब क्रिकेट है। 

9 मई से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला लोकप्र‍िय क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) वापस आ रहा है। अमिताभ बच्‍चन इस शो का सीजन 12 लेकर आ रहे हैं। शो में हॉट सीट पर बैठने की चाहत रखने वालों लोगों के ल‍िए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर