KBC 13 13 May registration Question and Answer in Hindi: केबीसी 13 यानी कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 में अमिताभ बच्चन के साथ सवाल जवाब का खेल खेलने का मौका चाहते हैं तो यही मौका है, जिसकी शुरुआत बीती 3 दिन पहले 10 मई को रात 9 बजे से हुई थी। अब 13 मई 2021 को महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों के सामने क्विज शो के रजिस्ट्रेशन के लिए चौथा सवाल पेश किया। बिग बी की ओर से पूछे जाने वाले यह सवाल केबीसी-13 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है और आज गुरुवार को चौथा रजिस्ट्रेशन प्रश्न पूछा गया है।
केबीसी 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए अगले सवाल का दर्शकों और कई आशावान संभावित प्रतियोगियों को बेसब्री से इंतजार था। क्विज शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने चौथे सवाल के रूप में भूगोल यानी ज्योग्राफी से जुड़ा यह प्रश्न किया है।
सोनी टीवी ने वीडियो के माध्यम से यह सवाल शेयर किया है (13 May 2021 KBC 13 registration fourth Question with Answer)-
सवाल- कौन से दो सागर स्वेज नहर से जुड़े हैं?
A. कैस्पियन सागर और काला सागर
B. लाल सागर और भूमध्य सागर
C. एंड्रियाटिक सागर और लाल सागर
D. उत्तरी सागर और टायरीनियन सागर
Question- Which two seas are connected by the Suez Canal?
A. Caspian Sea and Black Sea
B. Red Sea and Mediterranean Sea
C. Adriatic Sea and Red Sea
D. North Sea and Tyrrhenian Sea
सही जवाब- इस प्रश्न का सही उत्तर है B. लाल सागर और भूमध्य सागर।
प्रश्न का सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए Sonyliv वेबसाइट या ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करना होगा। नीचे दिए वीडियो में अमिताभ बच्चन की ओर से इस प्रक्रिया को समझें।
लोगों की ओर से जवाब दायर करने के बाद केबीसी की टीम की ओर से प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन भी होंगे, जिसकी प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन रखे जाने की संभावना है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।