Kaun Banega Crorepati 14 Episode Latest News in Hindi: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 14 वां सीजन प्रसारित हो रहा है। सोनी पर रात नौ बजे इस शो को देखा जाता है। इस शो का गुरुवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। गुरुवार को एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट्स हॉटसीट पर बैठे । पहले कंटेस्टेंट अनुराग कुमार, दूसरी कंटेस्टेंट मोना कुमारी गुप्ता और तीसरी कंटेस्ट देबिका दत्ता देब थीं। इनमें से अनुराग कुमार और मोना कुमारी गुप्ता केबीसी 14 से केवल 10 हजार रुपए जीतकर वापस लौटे।
गुरुवार के एपिसोड की आखिरी कंटेस्टेंट देबिका दत्ता देब थीं। हूटर बजने तक देबिका दत्ता पहला पड़ाव यानी 10 हजार रुपए जीत चुकी हैं। उनसे 10 हजार रुपए का सवाल पूछा गया- 'इनमे से क्या भगवान गणेश का नाम नहीं है। चार ऑप्शन थे- a. गजानन b.उपेंद्र c.वक्रतुंड या फिर D.विनायक। इसका सही जवाब है उपेंद्र।
Kaun Banega Crorepati 14 : 150 रुपये से शुरुआत करने वाले लोहार ऋषि ने जीते 50 लाख रुपये
सबसे पहले हॉटसीट पर बैठे थे अनुराग कुमार। अमिताभ बच्चन ने अनुराग से भारतीय रेल से संबंधित सवाल पूछा। सवाल था कि राजगीर, वाराणसी और कुशीनगर जैसे स्थानों पर चलने वाली महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस इनमें से किस घर्मगुरु सेआध्यात्मिक मार्ग से गुजरती है? इसका सही जवाब है भगवान गौतम बुद्ध। इस सवाल का अनुराग ने सही जवाब दिया लेकिन अगले सवाल का गलत जवाब देकर वह 10 हजार रुपये ही जीत सके।
इस सवाल का दिया गलत जवाब
अमिताभ बच्चन ने अनुराग से सातवां प्रश्न 40 हजार रुपए के लिए पूछा- 'इनमें से कौन सा रसायनिक तत्व का नाम किसी वास्तविक व्यक्ति के नाम पर नहीं है? चार ऑप्शन थे a. नोबिलियम b. लॉरेंसियम c. सीबोर्गियम d.प्लूटोनियम। सही जवाब था- प्लूटोनियम लेकिन लाइफलाइन लेने के बाद भी वह सही जवाब नहीं दे सके। आज शुक्रवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन देबिका दत्ता देब के साथ गेम को आगे ले जाएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।