खतरों के खिलाड़ी-10 फेम रानी चटर्जी ने दी आत्महत्या की धमकी, इस शख्स की वजह से डिप्रेशन में पहुंचीं

Rani Chatterjee In Depression Need Mumbai Police Help Against Harassment: रानी चटर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा है- अब और सहने की हिम्मत नहीं बची है। अगर आत्महत्या की तो इसका जिम्मेदार धनंजय सिंह होगा...

Rani Chatterjee in depression man is allegedly harassing bhojpuri Actress
रानी चटर्जी।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • खतरों के खिलाड़ी-10 की कंटेस्टेंट रहीं रानी चटर्जी डिप्रेशन से जूझ रही हैं।
  • भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है।
  • रानी चटर्जी के मुताबिक एक शख्स उन्हें लंबे टाइम से हैरेस कर रहा है।

भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा और टीवी शो खतरों के खिलाड़ी-10 की कंटेस्टेंट रहीं रानी चटर्जी डिप्रेशन से जूझ रही हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है और इसके लिए एक शख्स धनंजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। रानी चटर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उनके पास अब और सहने की हिम्मत नहीं बची है और वो आत्महत्या का कदम उठा सकती हैं। 

रानी चटर्जी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'डिप्रेशन से मैं बहुत ज्यादा अब डिस्ट्रब हो चुकी हूं। अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं पर अब और नहीं हो पा रहा है। ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में न जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है। मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की, मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो पर मैं भी तो इंसान हूं। मैं मोटी हूं मैं बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है, लोग मुझे ये सब भेजते है और कहते है इग्नोर करो अब नहीं हो सकता इग्नोर।'

https://www.facebook.com/ImRaniChatterjee/posts/2546427459003153
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
@mumbaipolice give up A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी ने की साइबर सेल में शिकायत लेकिन नहीं बनी बात

भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी ने आगे लिखा, 'मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी परेशान हों चुकी हूं और मानसिक तनाव से गुजर रही हूं। ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं इसकी वजह से मेरी निजी जिन्दगी में बहुत तनाव है। #MumbaiPolice से ये मेरी रिक्वेस्ट है अगर मैं कुछ कर लेती हूं तो इसका जिममेदार धनंजय सिंह होगा। मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की थी पर वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है पर मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है। इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी गंदी गालियां लिखते है और ये उसके मजे लेता है मैं हताश हो चुकी हूं अब हिम्मत नहीं बची या तो मैं आत्महत्या कर लूं क्योंकि मैं इसकी वजह से कई साल से बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं। अब और नहीं होता बर्दाश्त  #suiside।'


आपको बता दें, रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं। वो अब तक 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जल्द ही रानी चटर्जी नई भोजपुरी फिल्म पांचाली में नजर आएंगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर