किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार का खुलासा, इंडियन आइडल के मेकर्स ने कहा- कंटेस्टेंट्स की करो झूठी तारीफ

इंडियन आइडल 12 में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे।अमित कुमार ने कहा कि उन्हें मेकर्स द्वारा कहा गया कि कंटेस्टेंट्स की तारीफ करें। 

Amit Kumar
Amit Kumar 
मुख्य बातें
  • किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार इंडियन आइडल 12 में पहुंचे थे।
  • अमित कुमार ने रिएलिटी शो के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
  • अमित कुमार ने कहा उनसे कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया।

मुंबई. इंडियन आइडल 12 के पिछले एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट ने किशोर कुमार के गाने गाए। अब अमित कुमार ने कहा कि उन्हें मेकर्स द्वारा कहा गया कि कंटेस्टेंट्स की तारीफ करें। 

अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा, ' मुझसे मेकर्स ने कहा था कि शो में सबकी तारीफ करनी है। यही नहीं, मुझसे कहा गया था कि कोई जैसा भी गाए, उसको बढ़ावा देना है। दरअसल यह किशोर दा को ट्रिब्‍यूट है।

बकौल अमित कुमार, 'मुझे ऐसा लगा कि यह मेरे पिता को श्रद्धांजलि है। शो में मैंने वही किया, जो मुझसे कहा गया।  सच यह है कि कोई भी किशोर कुमार के जैसा नहीं गा सकता है। मुझे मालूम है कि लोग एपिसोड को लेकर काफी गुस्से में हैं।'

Indian Idol 12: Amit Kumar graces the stage for father Kishore Kumar's 100 songs special episode - Times of India

मिले इतने पैसे  
अमित कुमार के मुताबिक, ' मैंने जितने पैसे डिमांड किए मेकर्स ने मुझे उतने ही पैसे दिए। लेकिन, अगली बार वे किशोर कुमार जैसे लेजंड को ट्रिब्‍यूट देते हैं, तो उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मैंने खुद वो एपिसोड इंजॉय नहीं किया।'

आपको बता दें कि अमित कुमार ने कोरा कागज था ये मन मेरा जैसे गीतों पर पवनदीप के शानदार प्रदर्शन के बाद किशोर कुमार की घड़ी दी थी।यही नहीं, जजों ने उनकी जमकर तारीफ की और स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। 

Amit Kumar releases new Puja song 'Paap Ka Ghada' | Bengali Movie News - Times of India

अनु मलिक ने शेयर किया किस्सा
इंडियन आइडल के पिछले एपिसोड में अनु मलिक ने बताया था कि 'मैं और किशोर दा एक साथ एक गीत रिकॉर्ड करने जा रहे थे। रिकॉर्डिंग के दिन, मैं उसी के बारे में उन्हें याद दिलाने के लिए फोन किया था।'

अनु मलिक आगे कहते हैं, 'बाद में जब मैं जुहू में उसके घर के बाहर टहल रहा था तो मैंने घर के बाहर बहुत सारे लोग इकट्ठा देखे, जिससे मैं चौंक गया और मैं घर चला गया। मैंने अपनी पत्नी को सूचित किया कि मुझे लगता है कि महान किशोर कुमार जी नहीं रहे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर