महाभारत के प्रसारण के कई साल बाद भी जो चेहरे अपने किरदारों के लिए याद किए जाते हैं, उनके भीम भी हैं। भीम पांडुओं में युधिष्ठिर के बाद दूसरे नंबर के भाई थे और अत्यंत बलशाली थे। इस किरदार को बीआर चोपड़ा के शो में प्रवीण कुमार सोबती ने निभाया था। 6 दिसंबर 1947 को जन्मे प्रवीण उस समय स्पोर्ट्स पर्सन हुआ करते थे। लेकिन भीम के किरदार के तौर पर उनको इतनी लोकप्रियता मिली कि उनकी बाकी उपलब्धियां इसके आगे बौनी रह गईं।
महाभारत के भीम नाम से लोकप्रिय प्रवीण कुमार ने इस किरदार को निभाने से पहले एशियन गेम्स में कई पदक जीते हैं जिनमें से दो गोल्ड भी हैं। वह हैमर और डिस्कर थ्रो यानी गोला और चक्का फेंकनेमें एशिया में रिकॉर्ड बना चुके हैं। वहीं दो बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
खेल के ही दम पर प्रवीण को सीमा सुरक्षा बल में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिल गई थी लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा था। प्रवीण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एशियन खेलों में हिस्सा लेने के लिए हैमर थ्रो की प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाक़ात एक कास्टिंग डायरेक्टर से हुई और करीब साल भर बाद उन्हें मुंबई से बुलावा आया और कुछ छोटे मोटे रोल उनके हाथ लगे।
प्रवीण ने बताया था कि महाभारत की पूरी कास्ट फ़ाइनल हो चुकी थी और भीम की तलाश जारी थी। जैसे ही प्रवीण उस समय बी आर चोपड़ा के सामने गए, उन्होंने तुरंत कहा कि भीम मिल गया है, शूटिंग की तैयारी करो।
खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भीम यानी प्रवीण को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया। लेकिन एक इंटरव्यू में प्रवीण कुमार ने माना था कि भीम के रोल की वजह से लोग लाइन में लगकर उनके पैर छूते थे और उनको बहुत मान मिलता था। लेकिन इस वजह से वह टाइपकास्ट हो गए और उनको एक खास इमेज में बांध दिया गया। इसका उनको अफसोस है।
उम्र में 70 का आंकड़ा पार कर चुके प्रवीण कुमार ने राजनीति में भी हाथ आजमाया कि शायद यहां कुछ अलग करने का मौका मिल जाए। उन्होंने 2013 में दिल्ली के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। इसके बाद 2014 में 'भीम' भाजपा के सदस्य हो गए।
बीबीसी को एक इंटरव्यू में प्रवीण कुमार ने बताया था कि अब उनसे मिलने लोग नहीं आते। वहीं उनकी तबीयत भी ठीक नहीं रहती है और चलने में उनको छड़ी का सहारा लेना पड़ता है। कई हाथियों का बल रखने वाले भीम का किरदार निभाकर उसे एक चेहरा देने वाले कलाकार की ये हालत दुखद है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।