Meghna Malik Mimansa Malik Father: मेघना मलिक के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में बहन संग मिलकर दी मुखाग्नि

TV Actress Meghna Malik Father Death Funeral: टीवी एक्ट्रेस मेघना मलिक ने अपनी फैमिली के लिए बेटे का फर्ज निभाया। मेघना ने बहन मिमांशा मलिक के साथ मिलकर पिता की अर्थी को कंधा दिया...

Meghna malik TV Actress And Mimansa malik Father death And funeral
मेघना मलिक और रणधीर मलिक।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • मेघना मलिक के पिता रणधीर मलिक की डेथ हो गई है।
  • मेघना के पिता पिछले एक साल से बीमार से थे।
  • मंगलवार को सोनीपत में मेघना के पिता का अंतिम संस्कार किया गया।

फेमस एक्ट्रेस मेघना मलिक के फैन्स के लिए एक सेड न्यूज है। टीवी सीरियल ना आना इस देश लाडो में अम्माजी बनकर घर-घर पहचानी गईं मेघना मलिक के पिता रणधीर मलिक की डेथ हो गई है। मेघना के पिता पिछले एक साल से बीमार से थे। सोमवार को उनका निधन हो गया। मंगलवार को सोनीपत में उनका अंतिम संस्कार किया गया। 
मेघना मलिक ने ट्विटर पर पिता के निधन की जानकारी दी। मेघना ने लिखा, 'दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि हमारे प्यारे पिता आर एस मलिक का दोपहर 3 फरवरी को निधन हो गया है। अंतिम संस्कार 4 फरवरी को सोनीपत के हुडा सेक्टर 12 स्थित क्रीमेशन में किया जाएगा।' 

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@imeghnamalik) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@imeghnamalik) on

मेघना मलिक ने अपनी फैमिली के लिए बेटे का फर्ज निभाया। मेघना ने बहन मिमांशा मलिक के साथ मिलकर पिता की अर्थी को कंधा दिया। इतना ही नहीं दोनों ने पिता का अंतिम संस्कार भी किया। मेघना ने बताया कि पिता ने हमेशा दोनों बहनों की परवरिश लड़कों की तरह की। इसलिए मलिक बहनों में भी निधन के वक्त मुखाग्नि देकर अपना फर्ज पूरा किया। बता दें, मेघना मलिक जहां एक्टिंग वर्ल्ड का जाना माना नाम है तो वहीं उनकी बहन मिमांशा न्यूज एंकर हैं। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर