टीवी एक्टर मोहित बघेल अब हमारे बीच नहीं है। 23 मई को टीवी और बॉलीवुड अभिनेता मोहित बघेल ने अपने होमटाउन मथुरा में आखिरी सांस ली। महज 26 साल के मोहित का कैंसर के चलते निधन हो गया। मोहित बघेल उन कलाकारों में रहे जो पहले कॉमेडियन और बाद में एक्टर बने। वैसे बात अगर मोहित बघेल के करियर की करें तो उन्होंने यहां तक पहुंचने में लंबा सफर तय किया था। आज वो फिल्मों में काम करने लगे थे लेकिन कभी उनकी शुरुआत छोटे परदे से हुई थी।
दरअसल मोहित बघेल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वो कम उम्र में ही अपने इस टैलेंट को पहचान चुके थे। इसीलिए जब मोहित बघेल 9 साल के थे उन्होंने सपनों के शहर मुंबई जाने का निर्णय कर लिया। मोहित के साथ उनका एक दोस्त भी मुंबई करियर बनाने आया था। जिस दिन उन्होंने मुंबई में कदम रखा वो तारीख 26/11 थी। वही डेट जिस दिन हुए आतंकी हमले ने पूरी मुंबई को हिला दिया था।
मोहित बघेल ने कुछ वक्त मुंबई में गुजारा और उन्होंने पहला टीवी शो छोटे मियां मिला। छोटे मियां टीवी शो में मोहित ने कम उम्र में ही अपनी कॉमेडी के दम पर खूब नाम कमाया।
मोहित बघेल ने छोटे मियां कॉमेडी शो में कॉमेडियन गंगूबाई यानी सलोनी दैनी के साथ काम किया था। इसी दौरान सलोनी दैनी ने भी लगभग अपने करियर की शुरुआत की थी और मोहित भी अपनी किस्मत आजमाने मुंबई पहुंचे थे। कपिल शर्मा इस शो को होस्ट करते थे। हालांकि बीच में ही मोहित बाहर हो गए थे लेकिन फिर उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। छोटे मियां टीवी शो के मोहित बघेल विनर तो नहीं बन सके। हालांकि वो शो के रनरअप रहे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।