Nakuul Mehta के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना, वाइफ जानकी ने लिखा-'104 था बुखार, आधी रात को ले गए अस्पताल'

Nakul Mehta son COVID 19 Positive: नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। नकुल की वाइफ जानकी पारेख मेहता ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें आधी रात को अस्पताल ले जाया गया।

Nakul Mehta son
Nakul Mehta son  
मुख्य बातें
  • नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे कोविड से संक्रमित हो गए।
  • नकुल मेहता की वाइफ जानकी मेहता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।
  • नकुल मेहता के बेटे को आधी रात अस्पताल ले जाया गया।

Nakul Mehta son COVID 19 Positive: कोरोना की तीसरी लहर में बच्चें भी संक्रमित हो रहे हैं। टीवी एक्टर नकुल मेहता और जानकी पारेख का 11 महीने का बेटा सूफी भी इस महमारी की चपेट में आ गया है। नकुल मेहता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। नकुल की पत्नी जानकी ने भी बताया कि बच्चे को आधी रात को अस्पताल में ले भर्ती किया गया।

नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख मेहता (Nakul Mehta wife Janki Mehta) ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे कहीं न कहीं ये लगता था कि कोरोना जैसा वायरस हममें से ज्यादातर लोगों को पहले या बाद में चपेट में लेगा। मेरे 11 महीने के बेटे के संक्रमित होने की खबर ने मुझे हैरान कर दिया है। आपमें से कुछ लोगों को पता चला कि मेरे पति को दो हफ्ते पहले कोरोना हुआ था। इसके कुछ दिन बाद मुझमें भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। मुझे लगा कि बहन की शादी में शामिल न होना सबसे खराब है। लेकिन, कोरोना ने बताया कि इससे बुरा भी हो सकता है।'  

Nakul Mehta Son

Also Read: बॉलीवुड में गहराई कोरोना की तीसरी लहर, एकता कपूर भी कोविड 19 पॉजिटिव

बेटे को हो गया बुखार 
जानकी मेहता आगे लिखते हैं, 'मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के एक दिन बाद सूफी को बुखार होने लगा। सिर पर ठंडी पट्टी रखने और दवाई देने के बावजूद भी ये कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। हम आधी रात में उसे अस्पताल ले गए थे। उसका बुखार 104 से अधिक हो गया था। मेरे बच्चे ने आईसीयू में बेहद कठिन दिन गुजारे। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने से लेकर शरीर का तापमान कम करने के लिए, ब्लड टेस्ट, आरटीपीसआर और फिर इंजेक्शन। मुझे हैरानी होती है कि छोटे से बच्चे को इसकी ताकत कैसे मिली?'

Nakul Mehta Son

बच्चों का रखें खास ख्याल
जानकी आखिर में लिखती हैं,'अस्पताल में अकेले बेटे को संभालते बुरी तरह थक गई थी। मुझे बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि मुझे यह थकान इस कारण है क्योंकि मैं भी कोविड पॉजिटिव हूं। हमने सुना है कि ओमाएक्रॉन का बड़ों पर असर कम है, लेकिन जिनके बच्चे हैं वह खास ख्याल रखें।'

Jankee Mehta Post

बकौल जानकी, 'हमारे बच्चे मास्क नहीं पहन सकते हैं और न ही उन्हें वैक्सीन लगी है। ऐसे में जब हम वापस लौटे तो पहले से ज्यादा अधिक सावधनी बरतनी होगी। आज सूफी 11 महीने का हो गया है। शुक्रिया हमारे सुपरहीरो हमें प्रेरणा देने के लिए।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर