टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने लॉकडाउन की वजह से डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली थी। 32 साल के मनमीत ने आर्थिक तंगी की वजह से फंसी लगाकर आत्महत्या की। एक्टर के सभी प्रोजेक्ट लॉकडाउन की वजह से अटक गए और ऐसे में परेशान होकर उन्होंने खुदखुशी को चुना। सिर्फ मनमीत ग्रेवाल ही नहीं कई ऐसे टीवी स्टार्स हैं जो फिलहाल पैसों की कमी के जूझ रहे हैं।
नागिन-4 की एक्ट्रेस निया शर्मा ने अब खुद इस स्थिति को लेकर बात की है। निया शर्मा का कहना है कि वो मनमीत ग्रेवाल को पर्सनली तो नहीं जानती थीं लेकिन इंडस्ट्री में उनके कई फ्रेंड्स इसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं। निया शर्मा ने प्रोड्यूसर्स और मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि वो स्टार्स और क्रू मेंबर्स का बकाया पैसा उन्हें देकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आगे आएं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।