टीवी अदाकारा और देवों के देव- महादेव में पार्वती को रोल निभाकर फेमस हुईं पूजा बनर्जी के फैन्स के लिए खुशखबरी है। खबर है कि पूजा बनर्जी शादी कर रही हैं। खुद पूजा ने वुमन्स डे पर अपने फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। पूजा बनर्जी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर कुणाल वर्मा के संग जल्द सात फेरे लेने वाली हैं।
दरअसल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों 9 साल से रिलेशनशिप में हैं और अब ये कपल अपने रिश्ते को शादी में बदलने का मन बना चुका है। पूजा ने इंस्टाग्राम पोस्ट से बताया, 'इस वुमन्स डे पर बड़ी खबर है जो कि मैं आप सब के साथ शेयर करने वाली हूं। कुणाल वर्मा आप मुझे पूरा करते हैं। मैं एक बेटी, एक बहन, एक दोस्त और एक गर्लफ्रेंड रही हूं अब फाइनली पत्नी बनने जा रही हूं। हम अब शादी कर रहे हैं आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।