राहुल वोहरा की पत्नी ने लगाया आरोप- 'उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया, ये लोग हैं मौत के जिम्मेदार'

कोरोना के कारण राहुल वोहरा की मौत हो गई है। राहुल की वाइफ ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में एक्टर की वाइफ ने एक बार फिर न्याय की मांग की है।

Rahul Vohra
Rahul Vohra 
मुख्य बातें
  • टीवी एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन हो गया।
  • राहुल की वाइफ ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
  • पोस्ट में ज्योति ने कहा कि उन्हें राहुल के बारे में झूठी सूचनाएं दी गई।

मुंबई. एक्टर राहुल वोहरा की कोरोना के कारण निधन हो गया था। इसके बाद उनकी वाइफ ज्योति तिवारी ने अस्पताल पर कई आरोप लगाए हैं। ताजा पोस्ट में ज्योति ने बताया कि उन्हें एक्टर की हेल्थ के बारे में बताया गया नहीं था। एक्टर की वाइफ ने एक बार फिर न्याय की मांग की है।

ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'राहुल बहुत सारे सपने अधूरे छोड़कर चले गए। उन्हें इंडस्ट्री में अच्छा काम करना था खुद को साबित करना था पर वो सब कुछ अधूरा रह जाएगा अब।'

ज्योति अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'इस हत्या के जिम्मेदार वो लोग हैं जिन्होंने मेरे राहुल को तड़पता हुआ देखा अपनी आंखों के सामने। हमें उनकी झूठी अपडेट देते रहे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Jyoti Tiwari (@ijyotitiwari)

हेल्थ केयर सिस्टम ने छीन लिया
एक्ट्रेस की वाइफ अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, 'मैं अकेली नहीं जो इस परिस्थिति से गुजर रही हूं। ऐसी हजारों ज्योति हैं जिनके राहुल को पूरे हेल्थ केयर सिस्टम ने छीन लिया।' 

पोस्ट के आखिर में लिखती हैं, 'पता नहीं ऐसे लोग किसी को मरता हुआ छोड़कर कैसे चैन की नींद सो सकते हैं। मैं चाहती हूं कि आप लोग सब इस लड़ाई में शामिल हो। मेरे राहुल के लिए अपने राहुल और ज्योति के लिए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Jyoti Tiwari (@ijyotitiwari)

पोस्ट किया था वीडियो 
राहुल के वाइफ ने ज्योति तिवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'वीडियो में राहुल अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहने नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि 'आज के वक्त में ये सबसे कीमती चीज हैं। बिना ऑक्सीजन के मरीज काफी परेशान हो रही हैं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Jyoti Tiwari (@ijyotitiwari)

राहुल आगे कहते हैं, 'इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम पे। बिना इसके मरीज न छटपटा जाता है। कुछ नहीं आता है इसमें, कुछ भी नहीं आ रहा है।' वीडियो के साथ ज्योति ने लिखा, 'उम्मीद करती हूं कि मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर