सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे एक्टर थे जिन्होंने छोटे परदे से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय किया। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। अभिनेता की मौत ने फैन्स, फैमिली यहां तक कि सभी को शॉक्ड में डाल दिया। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने के पीछे का असली कारण अभी तक किसी को नहीं पता है। लेकिन इंडस्ट्री में सुशांत के निधन के बाद नेपोटिज्म पर जरूर बहस होने शुरू हो गई है। हाल ही में रश्मि देसाई ने अपनी शॉर्ट फिल्म तमस की रिलीज से पहले एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की है।
ये बात सभी जानते हैं कि रश्मि देसाई एक समय पर स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के बेहद करीब थीं। रश्मि के लिए सुशांत के निधन के बाद बात करना और सवालों के जवाब देना मुश्किल था। क्योंकि वो भी इस खबर के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं। रश्मि से जब सुशांत के असामयिक निधन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, 'लेकिन क्या इस बारे में बात करने का कोई मतलब है?, मैं एक तरह से कहूं तो सुशांत एक बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति थे और एक समय में हम बहुत करीबी दोस्त थे। जो भी हुआ यह बहुत दुखद है(थोड़ी देरी चुप हो गईं)... लेकिन केवल इस तरह से लोगों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। मेरा अपना नजरिया है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती हूं। यह मेरे लिए बहुत संवेदनशील विषय है (आंसू आ गए)।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।