हनीमून पर कश्मीर पहुंची सना खान के पति मुफ्ती का वीडियो आया सामने, कही कुछ ऐसी बात कि हंसने लगी पूर्व एक्ट्रेस

पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में सूरत के मौलाना मुफ्ती अनस से शादी की है और अब दोनों हनीमून पर कश्मीर रवाना हो गए हैं। सना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं।

Sana Khan with Husband Mufti Anas
Sana Khan with Husband Mufti Anas  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • पति मुफ्ती अनस संग हनीमून पर कश्मीर पहुंचीं सना खान।
  • सना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें।
  • कश्मीर से पति संग सामने आया सना का वीडियो।

पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने कुछ समय पहले एंटरटेनमेंट जगत को अलविदा कह दिया था। इसके बाद हाल ही में उन्होंने सूरत के मौलाना मुफ्ती अनस से शादी कर ली। शादी के बाद से ही सना सोशल मीडिया पर पति संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। 

सना अब पति मुफ्ती अनस संग हनीमून पर कश्मीर रवाना हो गई हैं। सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पति के साथ तस्वीरें व वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी। सना ने जो फोटो शेयर की उसमें वो अपनी फ्लाइट लेते हुए नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में दोनों फ्लाइट में बैठे हुए हैं और मास्क पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर सना ने लिखा, 'शौहर और बेगम चले।'

पति की बात पर हंसने लगीं सना

सना ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो होटल की बालकनी में बैठकर खूबसूरत नजारा देख रही हैं और कहती हैं 'कितना खूबसूरत व्यू है..' तभी कमरे से उनके पति मुफ्ती आते हैं और कहते हैं, 'बेगम बड़ी ठंड हैं'। जिसके बाद सना उन्हें 'हां' में जवाब देते हुए जोर से हंसने लगती हैं। मालूम हो कि सना ने 20 नवंबर को मुफ्ती अनस से शादी की थी और इसके बाद से ही वो चर्चा में बनी हुई हैं।  शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना बदलकर सैय्यद सना खान (Sayied Sana Khan) कर लिया है। 

शोबिज को कह चुकी हैं अलविदा

बता दें कि सना ने इस साल अक्टूबर महीने में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। सना ने लिखा कि वो कई साल से शोबिज की जिंदगी गुजार रही है जिसने उन्हें शोहरत, इज्जत और दौलत दी जिसके लिए वो शुक्रगुजार हैं। लेकिन अब वो लोगों की मदद करना चाहती हैं। सना ने लिखा, 'क्या ऐसा नहीं हो सकता कि अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारें जो बे आसरे और बे सहारे हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद इसका क्या बनने वाला है? मैं आज ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज की जिंदगी को छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर