Sarvadaman D Banerjee: 26 साल बाद ऐसे दिखते हैं टीवी 'श्री कृष्ण', पहाड़ों के बीच कर रहे हैं ये काम

Sarvadaman D Banerjee Then and Now: रामानंद सागर के सीरियल कृष्ण में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले सर्वदमन डी. बनर्जी उत्‍तराखंड में जीवन बिता रहे हैं। तस्‍वीरों में आप उन्‍हें पहचान नहीं पाएंगे।

Sarvadaman D Banerjee
Sarvadaman D Banerjee 

Sarvadaman D Banerjee Then and Now: रामानंद सागर के लोकप्रिय सीरियल कृष्ण में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले सर्वदमन डी. बनर्जी एक समय में घर घर में पहचाने जाते थे। लोग उन्‍हें भगवान कृष्‍ण ही समझते थे और उनकी पूजा करते थे। इस किरदार से सर्वदमन बनर्जी को काफी लोकप्रियता मिली। दूरदर्शन पर यह सीरियल 1993 से 1996 तक चला था।

रामायण के बाद बाद वह 'अर्जुन', 'जय गंगा मैया' और 'ओम नम: शिवाय' जैसे धारावाहिकों में भी नजर आए और इन सभी धारावाहिकों में उन्‍हें भगवान कृष्ण का ही रोल मिला। लंबे समय तक टीवी पर उपस्थिति दर्ज कराने वाले सर्वदमन अब सिनेमाई चकाचौंध से दूर रहते हैं और आजकल उत्‍तराखंड में जीवन बिता रहे हैं। उनकी तस्‍वीरों देखकर आप उन्‍हें पहचान नहीं पाएंगे। 

वह ऋषिकेश में रह रहे हैं और वहां मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं। यहां वह एक एनजीओ के साथ मिलकर 200 बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देते हैं। आजकल वह इसी काम में खुश हैं।

उत्तर प्रदेश में जन्मे सर्वदमन ने पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने कई हिंदी, संस्कृत और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। सर्वदमन ने 1983 में आई फिल्म 'आदि शंकराचार्य' में भी मुख्य भूमिका निभाई थी और इसके ल‍िए उन्‍हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया था।

सर्वदमन ने कुछ वक्‍त पहले खुद बताया था कि पर्दे से दूरी क्‍यों बनाई। उन्‍होंने तय कर लिया था कि वह 45-47 साल की उम्र तक ही काम करेंगे और उसके बाद ऐसा कुछ करेंगे जिससे वह जिंदगी से कनेक्‍ट रह पाएं। यही वजह है कि उन्‍होंने मेडिटेशन को चुना।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर