Ashiesh Roy Health: किडनी ट्रांसप्लांट से ही बच सकती है आशीष रॉय की जान, डायलिसिस में खत्म हो रहे हैं पैसे

Ashiesh Roy Health Update: टीवी एक्टर और वॉयसओवर आर्टिस्ट आशीष रॉय की हालत गंभीर है। पैसों की तंगी के कारण अस्पताल से उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है। अब उन्हें तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है।

Ashiesh Roy
Ashiesh Roy 
मुख्य बातें
  • सुसराल सिमर का एक्टर आशीष रॉय की हालत गंभीर बनी हुई है।
  • आशीष के पास अब केवल डायलिसिस के ही पैसे बचे हैं।
  • जान बचाने के लिए आशीष को तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है।

मुंबई. ससुराल सिमर का के एक्टर आशीष रॉय की सेहत और आर्थिक हालत  बेहद खराब है। किडनी की बीमारी से जूझ रहे आशीष को पैसे की तंगी के कारण हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया है। अब उन्हें तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, लेकिन उनके पास इसके लिए पैसा नहीं है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आशीष रॉय ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण मुझे लगा कि हॉस्पिटल केवल डायलिसिस कराने के लिए ही जाना चाहिए। हालांकि, मुझे तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इसके लिए मेरे पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं। 

टीवी एक्टर ने इंडस्ट्री के अपने साथियों को धन्यवाद कहा है, जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया है। बकौल आशीष- 'मैं हॉस्पिटल से इस कारण डिसचार्ज हो गया क्योंकि मेरे पास हॉस्पिटल का खर्चा उठान के लिए पैसे नहीं हैं। इसके अलावा कोरोना का खतरा है। ऐसे में केवल डायलिसिस के लिए ही अस्पताल जा रहा हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
At my shoot today. A post shared by Ashiesh Roy (@ashieshroy) on

रोजाना खर्च हो रहे हैं इतने रुपए 
आशीष रॉय ने कहा कि- 'मैं हफ्ते में चार बार डायलिसिस के लिए जा रहा हूं। एक बार डायलिसिस कराने की कीमत दो हजार रुपए है।  मैंने एक लाख रुपए जमा कर दिया है। धीरे-धीरे मेरे पैसे खत्म हो रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरा डायलिसिस भी रुक जाएगा।'

आशीष के मुताबिक- 'मेरे शरीर में जमा एक्स्ट्रा पानी निकाल दिया है। अगर मैंने डायलिसिस रोक दिया तो अंदर कचरा जमा होते जाएगा। शरीर जहरीला हो जाएगा। फिलहाल मैं कि़डनी ट्रांसप्लांट के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि, मैं डायलिसिस में सारे पैसे खर्च नहीं करना चाहता हूं।'  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
At the shoot of my new Disney show at the Chembur BPCL Cricket Ground. A post shared by Ashiesh Roy (@ashieshroy) on

कोरोना के कारण नहीं हो सकता किडनी ट्रांसप्लांट 
टीवी एक्टर कहते हैं- 'किडनी ट्रांसप्लांट काफी लंबी प्रक्रिया है। मैं डायलिसिस में ज्यादा दिन नहीं बच सकता हूं, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण इनफेक्शन का खतरा है। ऐसे में अभी किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवा सकता।' 

आशीष ने बताया- 'मेरे डॉक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अगले छह महीने तक मैं किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में सोच भी नहीं सकता। ऐसे में मैं डायलिसिस पर ही निर्भर हूं। मैं केवल चार घूंट पानी पीता हूं और नमक भी काफी कम खाता हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर