जॉबलेस और तंगी से गुजर रहे टीवी एक्टर Shafique Ansari का निधन, पीछे छोड़ गए पत्नी और 3 बेटियां

Crime Patrol Shafique Ansari Died: टीवी एक्टर शफीक अंसारी के घर में एकमात्र वो ही कमाने वाले थे। लंबे टाइम से वो पूरी तरह से जॉबलेस थे...

Shafique Ansari Passes Away Crime patrol TV Actor Suffering with cancer
टीवी अभिनेता शफीक अंसारी। 
मुख्य बातें
  • टीवी एक्टर शफीक अंसारी का निधन हो गया है।
  • शफीक लंबे टाइम से टीवी शो क्राइम पेट्रोल में काम कर रहे थे।
  • जानकारी के मुताबिक शफीक अंसारी स्टमक कैंसर से जूझ रहे थे।

इरफान खान, ऋषि कपूर के बाद अब टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि टीवी एक्टर और लंबे टाइम से शो क्राइम पेट्रोल में काम कर रहे शफीक अंसारी का निधन हो गया है। 10 मई को शफीक अंसारी ने आखिरी सांस ली है। जानकारी के मुताबिक शफीक अंसारी स्टमक कैंसर से जूझ रहे थे। कई साल से उनका कैंसर का इलाज भी चल रहा था लेकिन शफीक इस जंग से जीत हासिल नहीं कर सके। 
शफीक अंसारी को लेकर ये भी जानकारी सामने आई है कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उनके घर में एकमात्र शफीक ही कमाने वाले थे। कैंसर के कारण लंबे टाइम से शफीक को काम भी नहीं मिल पा रहा था। बताया जा रहा है कि वो पूरी तरह से जॉबलेस थे। साथ ही इलाज कराने के लिए भी उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे और सेविंग से उनकी दवाईयां आ रही थीं। 


टीवी अभिनेता शफीक अंसारी अपने पीछे पत्नी और 3 बेटियों को छोड़ गए हैं। अब शफीक के दोस्तों ने उनका फेसबुक पर एक पेज बनाया है जहां पर लोगों से आर्थिक मदद की अपील की जा रही है।

आपको बताते चलें शफीक अंसारी ने क्राइम पेट्रोल के अलावा भी कई टीवी शोज में काम किया है। वो एक्टर के साथ-साथ लेखक भी थे। शफीक सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के भी सदस्य थे और वो 12 साल से इससे जुड़े हुए थे। सिंटा में भी शफीक अंसारी को श्रद्धांजलि दी है।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर