'उनका अकाउंट मेरे साथ अभी के लिए बंद हो गया' Sidharth Shukla की मौत के बाद पहली बार बोलीं Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill video: शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के पांच महीने बाद पहली बार नजर आई। जानिए क्या कहा शहनाज गिल ने...

Sidharth Shukla, Shehnaz Gill
Sidharth Shukla, Shehnaz Gill  
मुख्य बातें
  • शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के पांच महीने बाद पहली बार सामने आई है।
  • शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
  • वीडियो में ब्रह्म कुमारी की बीके शिवानी से बात कर रही हैं।

Shehnaaz Gill new video: बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से ही उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं। शहनाज गिल सिद्धार्थ की मौत के पांच महीने के बाद पहली बार शहनाज ने खुलकर बात की है। शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह ब्रह्मकुमारी बी.के. शिवानी से बात कर रही हैं। 

शहनाज गिल वीडियो (Shehnaaz Gill Video) में बी.के.शिवानी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से जुड़ी यादें शेयर की है। शहनाज गिल कह रही हैं, 'मैं सिद्धार्थ से हमेशा कहती थीं कि मुझे शिवानी बहन मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। मुझे उनसे बात करनी है। वह मुझसे कहते थे कि पक्का, पक्का करें। तू चिल करें। मैंने दो साल में बहुत कुछ सीखा। मैं हर चीज को बहुत मजबूती के साथ हैंडल कर सकती हूं। वहीं, वीडियो में शहनाज गिल का पुराना अंदाज भी देखने को मिल रहा है। शहनाज बी.के.शिवानी से पूछती हैं कि आप मेकअप नहीं करती हैं।'

Shehnaaz Gill

Also Read:सगाई पार्टी में Shehnaaz Gill ने किया डांस, Asim Riaz ने लिखा- 'लोग कितनी जल्दी आगे बढ़ जाते हैं'

कहा- 'उनका अकाउंट बंद हो गया'
शहनाज गिल आगे कहती हैं, 'हमारा सफर अभी जारी है, उनका सफर पूरा हो चुका है। उनका कपड़ा बदल हो चुका है लेकिन, वो कही न कही आ चुके हैं। शक्ल उनकी बदल गई है लेकिन, वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं। उनका अकाउंट मेरे साथ अभी के लिए बंद हो गया है। फिर शायद कभी जारी होगा।' शहानज आगे कहती हैं कि किसी के जाने पर रोने से केवल दर्द बढ़ेगा कम नहीं होगा। 

Sidharth Shukla death: 'Shehnaaz Gill is not fine, Shebaaz has left for Mumbai'; reveals father Santokh Singh Sukh

आत्मा को लेकर ज्यादा सजग
शहनाज गिल आगे कहते हैं, 'किसी न किसी का कोई न कोई चला ही जाता है। हमें हमेशा ये नहीं सोचना चाहिए कि हमें और रहना था। अभी मेरा ये नहीं पूरा हुआ.. मैं भी पहले बॉडी को लेकर ज्यादा सहज थी, लेकिन अब मैं आत्मा को लेकर ज्यादा सहज हूं।'

बकौल शहनाज गिल, 'मैं हमेशा ये सोचती हूं कि उस आत्मा ने मुझे इतना ज्ञान दिया। मैं नासमझ थी। लोगों को समझ नहीं पा रही थी। सब पर भरोसा करती थी, लेकिन उस आत्मा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर