टीवी एक्टर रोहित बक्शी इन दिनों सीरियल मैं भी अर्धांगिनी में नजर आ रहे हैं। वैसे रोहित उन टीवी स्टार्स में शामिल हैं जिन्होंने छोटे परदे पर दो बार भगवान शिव का किरदार निभाया है। खास बात तो ये है कि रोहित बक्शी ने भगवान शिव का रोल दो अलग-अलग शो में निभाया था। पहली बार साल 2016 में आए सीरियल सिया के राम में तो दूसरी बार शक्तिपीठ के भैरव सीरियल में रोहित बक्शी ने भगवान शिव का किरदार निभाया है।
वैसे रोहित बक्शी अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। रोहित ने लंबे टाइम तक नागिन-3 फेम और टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया को डेट किया है। एक टाइम था जब रोहित बक्शी और आशका गोराडिया छोटे परदे के सबसे फेमस कपल थे। दोनों करीब 10 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और शादी करने का प्लान कर रहे थे।
रोहित बक्शी और आशका गोराडिया जब एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। तभी दोनों के रिश्ते में कुछ परेशानियां आने लगीं। आशका गोराडिया ने जब बिग बॉस में हिस्सा लिया तो ये खबरें खूब बाहर आईं। हालांकि बिग बॉस से बाहर आने के बाद आशका गोराडिया और रोहित बक्शी के रिश्ते फिर संभल गए लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।