Shooting from Home: Lockdown में घर से शूट‍िंग, जानें Naagin 4 फेम रश्‍म‍ि देसाई और जैस्‍मीन भसीन की राय

Shooting from Home in Lockdown : कोरोना के चलते एंटरटेनमेंट जगत को भी बड़ा झटका लगा है। ऐसे में क्‍या घर से शूट‍िंग काम करने का नया तरीका बन सकता है। जानें छोटे पर्दे के स‍ितारों की इस पर राय -

Shooting from Home in Lockdown new way of work what rashmi desai jasmin bhasin donal bisht tv stars say
Rashmi Desai and Jasmine Bhasin 
मुख्य बातें
  • कोरोना के चलते दो महीने से लगा है लॉकडाउन
  • बंद है धारावाह‍िकों और फ‍िल्‍मों की शूट‍िंग
  • हो रहे नुकसान को रोकने के लिए घर से की जा सकती है शूट‍िंग

महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म और टीवी उद्योगों को सावधानियां बरतते हुए फिर से काम शुरू करने की अनुमति देने पर विचार किया है, जबकि अभी भी कोविड-19 को लेकर डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे हालात में क्या घर से शूटिंग करना कामकाज का नया तरीका होना चाहिए? इस बारे में टीवी अभिनेता और शो निमार्ताओं से बात की तो उन्होंने इसे रोमांचक अनुभव और समय की जरूरत बताया।

अभिनेत्री डोनल बिष्ट को पहले से ही विज्ञापनों और धारावाहिकों के लिए कॉल मिल रहे हैं। वह कहती हैं क‍ि हमें लुक टेस्ट के लिए अलग-अलग जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं है। हम इसे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कर रहे हैं। मनोरंजन कभी भी बंद नहीं हो सकता। लोग अपने घरों में विज्ञापनों के लिए शूटिंग कर रहे हैं। यहां तक कि टीवी शो में भी आप देख सकते हैं कि अभिनेता वीडियो बना रहे हैं और चैनल उन्हें ऑन-एयर डाल रहे हैं और अब हमें इसकी आदत डाल लेनी चाहिए।

Home Shooting से खुलेंगी नई संभावनाएं 

अभिनेत्री जैस्मीन भसीन को भी लगता है कि यह एक अच्छा प्रयास है। जैस्‍मीन का कहना है क‍ि हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते, हमें केवल स्थिति का सामना करना होगा। अगर हम दर्शकों का मनोरंजन करने में सक्षम हैं तो यह अच्छा है। वहीं अभिनेत्री सारा खान को यह दिलचस्प लगता है कि मौजूदा स्थिति ने लोगों के दिमाग को अनंत संभावनाओं तक कैसे खोल दिया है। प्रोडक्शन टीम के पास निस्संदेह अद्भुत तकनीशियन हैं और वह परिणाम देखने के लिए वास्तव में उत्साहित है। 

रश्मि देसाई ने क‍िया चैट शो शूट

अभिनेत्री रश्मि देसाई ने लॉकडाउन के दौरान एक चैट शो शूट किया। वो कहती हैं क‍ि नए बदलाव जीवन में नए विकल्प लाएंगे। मैं बदलावों में विश्वास करती हूं। घर पर बैठने के बाद भी, हम अपने दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता और निमार्ता इसमें बहुत काम रहे हैं। घर से काम करना आसान नहीं है, आप एक आईफोन से एक फिल्म बना सकते हैं। लेकिन यहां आपको निर्देशक और तकनीशियन बनना होगा।

नए की कोश‍िश करनी होगी

लेखक सुमित शाही ने एक डिजिटल शो, 'भल्ला कॉलिंग भल्ला' में काम किया है, जिसे घर पर शूट किया गया था। उन्होंने कहा, मैंने 'भल्ला कॉलिंग भल्ला' नाम से एक श्रृंखला लिखी थी, जिसे जूम कॉल पर निर्देशक के साथ, उनके घरों में अभिनेताओं के साथ शूट किया गया था। इसके लिए लेखन भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं था लेकिन यह भी रोमांचक था क्योंकि आप नया करने कोशिश कर रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर