श्रीमान-श्रीमती की फिर टीवी पर वापसी कंफर्म, रोज शाम 4 बजे दर्शकों को फिर गुदगुदाएगा ये शो

Shrimaan Shrimati Back On Doordarshan: श्रीमान श्रीमती के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वो फिर से अपने इस चहेते शो को देख सकेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए एकबार फिर से ये शो रीटेलिकास्ट होगा....

Rakesh Bedi Archana puran singh And reema lagoo TV Show Shrimaan Shrimati back on Doordarshan everyday
श्रीमान-श्रीमती टीवी शो।  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • टीवी शो श्रीमान श्रीमती के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
  • शो के फैन्स एकबार फिर से अपने इस चहेते सीरियल को देख सकेंगे।
  • एक बार फिर से हिट शो श्रीमान श्रीमती टेलिकास्ट होने जा रहा है।

प्रसिद्ध टीवी शो रामायण, महाभारत, शक्तिमान के साथ अब एक और सुपरहिट शो दोबारा से ऑन एयर होने जा रहा है। इस रीटेलीकास्ट होने जा रहे सीरियल का नाम श्रीमान श्रीमती है। जी हां, श्रीमान श्रीमती के फैन्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि वो फिर से अपने इस चहेते शो को देख सकेंगे। 
कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए और लॉक डाउन सार्थक बनाने के लिए एक बार फिर से इन हिट शोज को टेलिकास्ट किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग घर में ही रहें और अपने चहेते शोज एंजॉय कर सकें। 
एक्टर राकेश बेदी एक बार फिर से दर्शकों को अपने फेमस शो श्रीमान-श्रीमति के जरिए गुदगुदाने वाले हैं। दूरदर्शन पर ये शो हर रोज शाम 4-5 बजे ऑनएयर किया जाएगा। खुद राकेश बेदी ने इस खबर को कंफर्म किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@sanchi.peswani) on


साल 1994 में शुरू हुआ श्रीमान श्रीमती 1999 तक चला था। कॉमेडी शो में जतिन कनकिया, रीमा लागू, राकेश बेदी और अर्चना पूरन सिंह लीड रोल में थे। शो की थीम काफी मजाकिया थी। शो में दिखाया गया था कि पति अपनी पत्नी के बजाय दूसरे की पत्नी को पसंद करता है। पूरी कहानी इसी प्लॉट के इर्द-गिर्द थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@prayagrajdistrict) on


श्रीमान श्रीमती का रीबूट वर्जन नहीं हुआ था सफल
टीवी शो श्रीमान श्रीमती को हमेशा उसकी कास्टिंग और कहानी के कारण याद रखा गया। बाद में इसी कॉमेडी शो श्रीमान श्रीमती को फिर से ताजा करने के लिए लाया गया। 2018 में, दर्शकों को इस हिट सीरियल का रीबूट संस्करण परोसा गया। लेकिन किसे पता था कि शो कुछ महीनों में बंद हो सकता है। श्रीमान श्रीमति की अगली कड़ी सफलता का स्वाद नहीं चख सकी।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर