'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे को मिला बिग बॉस 15 का ऑफर, कहा- 'बेटी के सामने नहीं पेश करना चाहती गलत मिसाल'

भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने बताया कि उन्हें बिग बॉस सीजन 15 का ऑफर दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने कोरोना से उबरने को लेकर भी खुलासे किए।

Shubhangi  Atre
Shubhangi Atre 
मुख्य बातें
  • शुभांगी अत्रे हाल ही में कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं।
  • शुभांगी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस सीजन 15 और नच बलिए 10 के लिए अप्रोच किया गया है।
  • शुभांगी के मुताबिक वह अपनी बेटी के सामने गलत मिसाल पेश नहीं करना चाहती हैं।

मुंबई. भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे हाल ही में कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं। अब शुभांगी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस सीजन 15 और नच बलिए 10 के लिए अप्रोच किया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शुभांगी ने बताया 'मुझे पिछले साल की तरह इस साल भी नच बलिए ऑफर किया गया। वह चाहते थे कि मैं अपने पति पीयूष पुरी के साथ शो में हिस्सा लूं।'

भाबीजी घर पर हैं की एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मैंने इसकी प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी थी लेकिन, मुझे कोविड हो गया। अब मुझे पता नहीं कि ये शो इस साल होगा। मैं जहां क्लासिकल डांसर हूं। वहीं, अपने पति को मुझे काफी नचाना पड़ेगा।'

Shubhangi Atre: Lesser known facts about the new 'Angoori Bhabi' | The Times of India

बिग बॉस के लिए भी किया अप्रोच 
शुभांगी अत्रे आगे कहती हैं, 'मुझे बिग बॉस 14 के लिए भी अप्रोच किया गया था। ये एक अच्छा शो है पर मैं इसके बारे में मैं यकीन से नहीं कह सकती। मैं विवादों से बहुत दूर रहती हूं।'

एक्ट्रेस के मुताबिक, 'शो का प्रारूप ऐसा है कि आपको कई बार गाली-गलौच करनी पड़ती है। मेरी बेटी 15 साल की है। मैं उसके सामने गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहती हूं।'

Exclusive - Shubhangi Atre on her COVID: After me, my husband too is showing symptoms - Times of India

लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन
कोरोना पर शुभांगे अत्रे ने बताया कि, 'शुरुआत के चार-पांच दिन बहुत मुश्किल थे। बुखार और थकान के कारण हिलने का मन भी नहीं कर रहा था। उनके देवर डॉक्टर हैं तो जल्दी दवाएं लेनी शुरू की।'

Shubhangi Atre: I'm glad that the producers of our show have recovered from COVID-19 - Times of India

एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं, 'पिछले साल तक मैं कोरोना को गंभीरता से ले रही थी, जब तक मुझे खुद हुआ। लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं और न ही नियमों का पालन कर रहे हैं। पहले खुद नियम फॉलो नहीं करते फिर सरकार पर दोष मढ़ते हैं।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर