सौम्या टंडन के रिप्लेसमेंट पर खुश हैं Shubhangi Atre, बोलीं- नेहा पेंडसे अच्छी अभिनेत्री के साथ अच्छी इंसान भी

Bhabi Ji Ghar Par Hai Shubhangi Atre on Nehha Pendse Entry: भाबीजी घर पर हैं स्टार शुभांगी अत्रे ने कहा- मुझे यकीन है कि नेहा अपनी भूमिका के साथ बहुत अद्भुत काम करेगी। उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं...

Bhabi Ji Ghar Par Hai Actress Shubhangi Atre reacts on Nehha Pendse replace Saumya Tandon
नेहा पेंडसे और शुभांगी अत्रे। 
मुख्य बातें
  • भाबीजी घर पर हैं से सौम्या टंडन को रिप्लेस कर दिया गया है।
  • अब टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे की सीरियल में एंट्री होने जा रही है।
  • जल्द नेहा शो में अनीता भाभी की भूमिका निभाती दिखेंगी।

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने सीरियल भाबीजी घर पर हैं में सौम्या टंडन को रिप्लेस किया है। भाबीजी घर पर है के सेट से जब से नेहा पेंडसे के अभिनेत्री सौम्या टंडन को रिप्लेस करने की खबर फैली है, फैंस इस बात पर बहस कर रहे हैं कि क्या नेहा अनीता भाभी की भूमिका के लिए सही चुनाव हैं? पहले ही सौम्या टंडन कह चुकी हैं कि वह इस चुनाव से खुश हैं। वहीं अब, शो की दूसरी लीड स्टार शुभांगी अत्रे ने इस रिप्लेसमेंट के बारे में बात की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने वालीं शुभांगी अत्रे ने बताया, 'मैं नेहा से एक शो के सेट पर की साल पहले मिली थी। मुझे लगता है कि वह एक अद्भुत अभिनेत्री हैं और एक अच्छे इंसान भी। मुझे यकीन है कि वो किरदार के साथ न्याय कर पाएंगी।'

शुभांगी अत्रे ने बताया, 'इससे पहले, जो किरदार नेहा पेंडसे ने मे आई कम इन मैडम में निभाया था, कहीं न कहीं यह एक समान है। मुझे यकीन है कि नेहा अपनी भूमिका के साथ बहुत अद्भुत काम करेगी। मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। हमने अभी तक एक साथ शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन हम जल्द ही उनका स्वागत करेंगे। मैं इस नए प्रयास के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।'

आपको बता दें, सौम्या टंडन पांच साल तक इस लोकप्रिय कॉमेडी शो  का हिस्सा रही हैं। इसके बाद अचानक उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला कर सभी फैन्स को चौंका दिया। 

पहले ठुकरा दिया था शो का ऑफर
नेहा पेंडसे ने बताया कि उन्होंने पहले शो को क्यों मना किया। नेहा पेंडसे ने बताया, 'मुझे टीवी इंडस्ट्री से कई ऑफर आए। लेकिन, मेरा ध्यान अपनी मराठी फिल्म जून पर था। मैंने फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हूं। इसके अलावा महामारी का दौर भी चल रहा है। हां मैं भाबीजी घर पर है कर रही हूं, क्योंकि अब डर कम है। हमें नहीं पता था कि इसे किस तरह से हैंडल करें। मुझसे शार्दुल(पति) ने भी कहा कि अगर मौका ऐसा हो जो जिंदगी से बड़ा हो तभी शो करना। मैं एक बार सेट पर भी गई थीं। वहां सेनेटाइजेशन हो रहा था और साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। प्रोड्यूसर संजय और बिनाफर कोहली काफी जिम्मेदार लोग है। मैंने इससे पहले उनके साथ मे आई कम इन मैडम में काम किया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर