टूट चुकी दोनों शादियों पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ट्रोलर्स बोलते हैं मेरी बेटी 5 बार करेगी शादी

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी टूट चुकी दो शादियों के बारे में बात करते हुए बताया कि ट्रोलर्स कहते हैं कि उनकी बेटी पलक पांच बार शादी करेगी, क्योंकि उन्होंने (श्वेता ने) दो बार शादी की है।

Shweta Tiwari with Daughter Palak Tiwari
Shweta Tiwari with Daughter Palak Tiwari  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • टूट चुकी दोनों शादियों पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी।
  • श्वेता बोलीं- ट्रोलर्स कहते हैं मेरी बेटी पलक 5 बार शादी करेगी।
  • एक्ट्रेस ने बताया लोग देते हैं तीसरी शादी नहीं करने की सलाह।

बिग बॉस 4 की विनर और जानी मानी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने 19 साल की उम्र में पहली शादी की थी, उनकी एक बेटी पलक भी हुई लेकिन 9 साल में ही वो रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, दोनों का एक बेटा हुआ लेकिन यह शादी भी सफल नहीं रही। 

लोग देते हैं तीसरी शादी ना करने की सलाह

श्वेता ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की। श्वेता ने बताया कि लोग उन्हें तीसरी बार शादी नहीं करने की सलाह देते हैं। जो लोग 10 साल तक लिव- इन रिलेनशिप में रहकर अलग हो जाते हैं उनसे कोई सवाल नहीं करता, लेकिन जब आप शादी खत्म करते हैं तो लोग सवाल उठाते हैं। श्वेता ने कहा, 'लोग मेरे पास यह कहने आते हैं कि तीसरी बार शादी मत करना। क्या मैं उनसे पूछुंगी? क्या वो मेरी शादी का खर्च उठा रहे हैं? यह मेरा फैसला है। यह मेरी लाइफ है।'

बेटी पलक के लिए ट्रोल कहते हैं ये बातें

श्वेता ने आगे ट्रोलर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि वो ना केवल उन्हें (श्वेता को) बल्कि उनकी बेटी पलक को भी ट्रोल करते हैं। श्वेता ने कहा, 'इंस्टाग्राम पर लोग मुझे कहते हैं कि मैंने दो बार शादी और मेरी बेटी पांच बार शादी करेगी। लेकिन क्या पता कि वो शादी करे ही ना। उसने जो कुछ भी देखा है, हो सकता है वो शादी ना करे। या उसने जो कुछ देखा उससे वो समझदारी से चुन सकती है।'

मिडल क्लास फैमिली​ सिखाती है ये बात

अपनी पहली शादी में घरेलू हिंसा की शिकार हुई श्वेता ने बताया कि किस तरह समाज एक महिला से यह उम्मीद करता है कि पिटने के बाद भी वो शादी में बनी रहे। श्वेता ने कहा, 'एक मिडल क्लास फैमिली में बचपन से आपको एडजस्ट करना और समझौता करना सिखाया जाता है। लोग आपको बताते हैं कि एक- दो थप्पड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मेरी मां ने मुझे कभी ऐसी बाते नहीं कहीं। उन्होंने पूछा कि अगर मैंने शादी खत्म कर दी तो बच्चों का क्या होगा? लेकिन जब 27 की उम्र में मैं पहली बार अलग हुई, तब मुझे एहसास हुआ कि क्या हो सकता है। एक बच्चा जो रोज अपने पेरेंट्स को लड़ते देखता है या उनका पिता रोज शराब पीकर घर आता है वो सिंगल पेरेंट के तौर पर उनकी परवरिश करने से कहीं ज्यादा खराब है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर