जानिये 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर्स की सैलेरी, घर पर बैठे स्टारकास्ट को पैसे देते हैं असित मोदी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी अपने शो की सभी स्टारकास्ट को बेसिक सेलेरी दे रहे हैं। जानिए कितनी है तारक मेहता के स्टारकास्ट की बेसिक सेलेरी...

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma 
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन के कारण कई एक्टर्स को घर बैठना पड़ रहा है।
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी अपनी स्टारकास्ट को सेलेरी दे रहे हैं।
  • प्रोड्यूसर सभी की बेसिक सैलरी हर महीने उनके अकाउंट में जमा कर दी जाती है।

मुंबई. कोरोना की दूसरी लहर के कारण महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों पर लॉकडाउन लगाया गया है। इस कारण टीवी सीरियल की शूटिंग दूसरे शहरों में हो रही है। वहीं, कई एक्टर्स को घर बैठना पड़ रहा है। इस बीच पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी अपनी स्टारकास्ट को सेलेरी दे रहे हैं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक चाहे शूटिंग हो नहीं सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर्स को उनके निर्माता असित मोदी घर बैठे सैलरी दे रहे हैं। प्रोड्यूसर सभी की बेसिक सैलरी हर महीने उनके अकाउंट में जमा कर दी जाती है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक हर एक्टर की उनके अनुभव के हिसाब से एक बेसिक सैलरी दी जाती है। इस बेसिक सेलेरी के ऊपर वे महीने में जितने दिन शूट करते हैं, प्रति दिन की सैलरी के हिसाब से उन्हें उस बेसिक सैलरी में जोड़कर दी जाती है।

Asit Kumarr Modi (@AsitKumarrModi) | Twitter

इतनी है एक्टर की बेसिक सेलेरी 
जेठालाल यानी दिलीप जोशी की बेसिक सेलेरी दिलीप जोशी  तकरीबन 3 लाख रुपए महीना है। तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा की बेसिक सेलेरी तकरीबन 3 लाख रुपए महीना है। वहीं, अंजली यानी सुनैना फौजदार की सेलेरी तकरीबन 1 लाख रुपए महीना है। 

मुनमुन दत्ता (बबीता जी), सोनालिका जोशी (माधवी)  अंबिका रंजंकर (कोमल हाथी) की तकरीबन 2 लाख रुपए महीना है। अमित भट्ट(बापूजी) तनुज महाशब्दे (अय्यर), घनश्याम पाठक (नट्टू काका), मंदार चांदवडकर (भिड़े) की तकरीबन 2.5 लाख रुपए महीना है। टप्पू सेना को डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं।

Tarak Mehta Ka Ulta Chasma After Disha Vakani Another Actress Quit Sho - दया बेन के बाद अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, सामने आई यह बड़ी वजह |

गुजरात में चल रही है शूटिंग 
तारक मेहता की कहानी कोरोना काल में चल रही ब्लैक मार्केटिंग के इर्द-गिर्द है। शो की शूटिंग गुजरात में चल रही है। हालांकि, इन एपिसोड में कुछ ही किरदार नजर आ रहे हैं। 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कुछ कलाकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे। भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार और सुंदर का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर