The Kapil Sharma Show:शत्रुघ्न सिन्हा को होने वाली सास ने कर दिया था रिजेक्ट, कहा- ये तो शक्ल से लगता है गुंडा

The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई उनकी शादी का प्रस्ताव लेकर पूनम सिन्हा के घर गए थे।

Shatrughan Sinha, Poonam Sinha
Shatrughan Sinha, Poonam Sinha 
मुख्य बातें
  • द कपिल शर्मा शो में शत्रुघ्न सिन्हा बतौर गेस्ट शामिल हुए।
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया।
  • एक्टर ने बताया कि उनकी होने वाली सास ने उन्हें पहली बार में रिजेक्ट कर दिया था।

मुंबई. द कपिल शर्मा शो में आज एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी और लव स्टोरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शादी से पहले उनकी होने वाली सास और पूनम सिन्हा की मम्मी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। 

कपिल शर्मा ने शो में पूछा कि क्या आपने जब पूनम मैम को प्रपोज किया था तो आपको पूरा विश्वास था कि बात बन जाएगी। आपने भी या तीन-चार जगह अर्जी डाली थी। इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरी समस्या ये नहीं थी कि किससे शादी करुं। मेरी समस्या ये थी कि किससे शादी न करुं। 

शत्रुघ्नन सिन्हा के मुताबिक, 'मेरा बड़े भाई राम सिन्हा जो अभी अमेरिका में साइंटिस्ट हैं। मैंने उन्हें और प्रोड्यूसर एन.एन. सिप्पी साहब को शादी का प्रपोजल लेकर पूनम सिन्हा की मम्मी के पास भेजा था। मेरी होने वाली सास ने सीधा रिजेक्ट कर दिया था।' 

SP fields Shatrughan Sinha's wife Poonam Sinha from Lucknow - The Economic Times

शक्ल से लगता है गुंडा
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि मेरी होने वाली सास ने उन दोनों से कहा कि- 'तुमने अपने भाई की शक्ल देखी है। तुम इतना बड़ा और पढ़ा-लिखा आदमी आदमी होकर उस जाहिल का हमारा सामने प्रपोजल लाया है, जो शक्ल से ही गुंडा लगता है।' 

शादी का किस्सा सुनाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा आगे बताते हैं- 'जब बात बिगड़ी, बनी, आगे बढ़ी और हमारी शादी हुई तो जो सासू मां हमारे सख्त खिलाफ थी वहीं वह हमारे पक्ष में हो गई थीं। इसका मतलब है मेरे अंदर कोई अच्छाई भी है।'

विलेन से ऐसे बने हीरो
कपिल शर्मा ने कहा कि आप शुरुआत में विलेन के किरदार निभाते थे। हीरो आप अपनी मर्जी से बने या फिर आपको ससुरालवालों का दबाव था। इस पर एक्टर ने कहा कि मुझे मार-मारकर हीरो बनाया गया। 

बकौल वेट्रन एक्टर- 'विलेन के रोल में मेरे लिए बहुत सारी तालियां बजने लगी। मैं जब हीरो को मारता था या मेरी एंट्री होती थी तो मुझे शाबाशी मिलती और हीरो को गालियां मिलती थी। ये बात थिएटर के मालिकों ने डिस्ट्रीब्यूटर को बताई और डिस्ट्रीब्यूटर ने प्रोड्यूसर को बताया। आखिर में पब्लिक डिमांड में मुझे हीरो बनाया गया।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर