TMKOC: तीन हजार एपिसोड पूरा होने पर बोलीं 'माधवी भाभी'- 'लोग पूछते हैं गोकुलधाम सोसाइटी में है कोई खाली फ्लैट'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में तीन हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर माधवी यानी सोनालिका जोशी ने फैंस से जुड़ी कई बातें शेयर की। सोनालिका ने बताया कि बॉर्डर पर सेना के जवान भी ये शो देखते हैं।

Sonalika Joshi
Sonalika Joshi 
मुख्य बातें
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तीन हजार एपिसोड पूरे हो गए हैं।
  • शो में माधवी का किरदार निभा रही सोनालिका जोशी ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
  • सोनालिका ने बताया कि लोग उन्हें और मंदार (भिड़े) को रियल लाइफ में पति पत्नी मानते हैं।

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने तीन हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। साल 2008 से लगातार ये सीरियल फैंस को गुदगुदा रहा है। शो में माधवी भिड़े का किरादार निभा रहीं सोनालिका जोशी ने बताया कि कई लोग उन्हें और मंदार को असली में पति-पत्नी मानते हैं। यही नहीं, सेना के जवान बॉर्डर में ये सीरियल देखते हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सोनालिका ने कहा कि- 'कई लेडीज जो, सेना के जवानों की वाइफ हैं, जब हमसे मिलती हैं तो बताती हैं कि हमारे पति जो बॉर्डर पर हैं, उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखना बेहद अच्छा लगता है।' 

सोनालिका ने बताया- 'कई लोग बताते हैं कि वह डिप्रेशन में थे और तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने उन्हें इससे लड़ने और इस दौर से उबरने में मदद की है। लोग इतना प्यार देते हैं और मेसेज भेजते हैं। अच्छा लगता है कि हमारे कारण कुछ लोगों को खुशी मिलती है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
One of my favourite Act from this wonderful journey ☺️☺️☺️ A post shared by Sonalika Sameer Joshi. (@jsonalika) on

गोकुलधाम सोसाइटी में मांगते हैं फ्लैट
सोनालिका ने गोकुलधाम सोसाइटी पर कहा - '12 साल से लोग मुझसे लोग पूछते हैं कि गोकुलधाम सोसाइटी में कोई फ्लैट खाली है। कई फैंस का कहना है कि रोजाना रात 8.30 बजे हमारे कारण उनकी फैमिली एक साथ बैठकर डिनर करती है।'

सोनालिका के मुताबिक शो में मुझे एक बार रियल इस्टेट एजेंट दिखाया गया था। कई लोगों को लगता है कि असल जिंदगी में भी मैं प्रॉपर्टी डीलर हूं। मुझे उन्हें बताना पड़ता है कि ये टी शो का सेट है। ये सुनकर सब सरप्राइज हो जाते हैं।  

हमें मानते हैं पति-पत्नी
सोनालिका ने अपने को एक्टर मंदार पर कहा-'कई लोगों को लगता है कि हम असली जिंदगी में भी पति पत्नी हैं। जब हम अपने-अपने पार्टनर के साथ फैमिली लंच या डिनर पर जाते हैं तो फैंस को लगता है कि मैं और मंदार पति-पत्नी हैं।'

सोनालिका के मुताबिक- 'लोग ये मानने को तैयार नहीं होते हैं कि जो शख्स मेरे बगल में बैठे है वह मेरे पति हैं। मैं इसे बतौर कॉम्पीलमेंट लेती हूं। इससे पता चलता है कि हम अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभा रहे हैं।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर