'साथ निभाना साथिया' के एक्टर के पास नहीं थे खाने के पैसे, 1400 किमी का सफर तय कर लौटे घर

Actor Karan Khandelwal moves to hometown: 'साथ निभाना साथिया' के एक्टर करण खंडेलवाल आर्थिक तंगी के चलते अपने होमटाउन लौट गए हैं। मुंबई में उन्हें खाने के पैसे जुटाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा था।

Karan Khandelwal
करण खंडेलवाल 
मुख्य बातें
  • एक्टर करण खंडेलवाल कई मशहूर सीरियल्स में काम कर चुके हैं
  • शूटिंग बंद होने की वजह से करण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं
  • मुश्किल हालात में उन्होंने अपने घर लौटने का फैसला किया

'हैवान', 'सिद्धि विनायक' और 'साथ निभाना साथिया' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता करण खंडेलवाल आर्थिक तंगी के चलते केरल अपने होमटाउन चले गए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई में कई सालों से हूं, लेकिन मौजूदा हालात की वजह से मैं शहर छोड़ने पर मजबूर हुआ और ड्राइव कर अपने होमटाउन वापस आ गया हूं। मैंने लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय की है।'

उन्होंने आगे कहा, 'लॉकडाउन से ठीक पहले एक एक्सीडेंट में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से मैं पीठ के निचले हिस्से में दर्द से जूझ रहा था, ऐसे में ड्राइव कर यह सफर तय करना काफी मुश्किल भरा था। मैं अपने देश की पुलिस को सम्मान प्रदान करता हूं, जिन्होंने मेरी काफी मदद कीं और मेरा मार्गदर्शन किया।

मुंबई में वह जिन समस्याओं का सामना कर रहे थे, उसके बारे में उन्होंने बताया, 'मुंबई भारत के अन्य शहरों के मुकाबले कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां मामलों की संख्या अधिक है। मैं खुद के लिए भोजन और जरूरत की अन्य चीजों को जुटा पाने में असमर्थ था। अपने खर्चो को पूरा कर पाने में मुझे परेशानी हो रही थी।'

उनके परिवार ने पैसे से उनकी काफी मदद की। लॉकडाउन से पहले वह एक वेब शो के लिए शूटिंग भी कर रहे थे।उन्होंने कहा, 'उन्होंने मेरा भुगतान कर दिया है, लेकिन इसके अलावा मेरे अन्य परियोजनाओं के निर्माताओं ने मुझे पैसे नहीं दिए हैं, तो घर वापस चले जाना ही सबसे बेहतर ऑप्शन था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर