TV News Today in Hindi, 13 August 2022: भाबीजी घर पर हैं की पुरानी अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने फैंस से दीपेश भान के परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए अपील की है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत की अफवाहों के बीच उनके परिवार ने बयान जारी कर फर्जी खबरों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है। वहीं, कश्मीरा शाह ने करण मेहरा और निशा रावल की शादी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कथित वायरल एमएमएस पर लॉक अप की रनर अप अंजली अरोड़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जानिए टीवी जगत की 13 अगस्त शनिवार की बड़ी खबरें।
भाबीजी घर पर हैं की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अपने को-स्टार और दिवंगत एक्टर दीपेश भान के परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील की है। सौम्या टंडन ने वीडियो में कहा, 'दीपेश भान हमारे साथ नहीं है, लेकिन उसकी जुड़ी यादें हमारे साथ रहेगी। वह बहुत ज्यादा बातूनी था। उसने अपने सपनों का घर लेने के लिए होम लोन लिया था। इसके बाद उसकी शादी हुई और एक बच्चा हुआ। दीपेश भान के परिवार पर अब इसकी जिम्मेदारी है। ऐसे में मैंने एक फंड शुरू किया है, जिससे हम उसका सपना पूरा कर सकें।'
निशा रावल और करण मेहरा की शादी पर बोलीं कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह ने निशा रावल और करण मेहरा की शादी पर कई खुलासे किए हैं। कश्मीरा शाह के मुताबिक निशा रावल द्वारा करण मेहरा पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों में कई खामियां हैं। उन्होंने कहा कि वह इस केस में करण मेहरा की तरफ से गवाह होंगी। कश्मीरा के मुताबिक, 'करण मेहरा कभी भी हिंसक नहीं हो सकते हैं। करण ने मुझसे साथ देने के लिए कहा तो मैं उनका साथ देने के लिए तैयार हो गई थीं। निशा मेरे पास आई थीं तो मैंने उनसे पूछा था कि उसे क्या प्लास्टिक सर्जरी या पैसों की जरूरत है तो उन्होंने मना कर दिया था।'
गौहर खान की मम्मी को अस्पताल से मिली छुट्टी
गौहर खान की मम्मी की सेहत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। गौहर ने बताया कि वह पिछले नौ दिनों से अस्पताल में अपनी मम्मी के साथ थीं। इस दौरान उन्हें बिल्कुल भी नींद नहीं आई और उन्होंने आराम नहीं किया। वह किसी जॉम्बी की तरह महसूस कर रही थीं। गौहर ने लिखा, 'आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया।' वीडियो में गौहर और उनकी मम्मी डांस करती नजर आ रही हैं। दरअसल उन्हें खबर मिली है कि अब वह घर वापस जा सकते हैं।
लीक MMS पर बोलीं अंजलि अरोड़ा
अंजलि अरोड़ा ने अपने कथित लीक एमएमएस पर चुप्पी तोड़ी है। एमएमएस पर बात करते हुए अंजलि अरोड़ा इमोशनल भी हो गई और रोने लगी। अंजलि अरोड़ा ने कहा, 'कुछ लोग हैं जो इसको अलग तरीके से ले जा रहे हैं, ठीक है यार बदनाम करना चाहतो आप, पर इस तरीके से यार। जब आप वहां नहीं पहुंच पाते, जिस मुकाम पर कोई व्यक्ति है तो उसका नाम खराब करने लग जाते हैं। मैं अब इस पर क्या कह सकती हूं। मैं वह लड़की नहीं, जो वीडियो में नजर आ रही है। ऐसा सब करने से पहले ये दूसरों के बारे में भी नहीं सोचते हैं। मैं केवल 21 साल की हूं और इन विवादों के लिए तैयार नहीं हूं।'
राजू श्रीवास्तव के परिवार ने जारी किया बयान
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह और फर्जी खबर आई थी। इसके बाद राजू के परिवार के सदस्यों ने बयान जारी किया था।
राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने बयान जारी कर लिखा, 'राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है । अफवाहों पर ध्यान न दें । उनके उत्तम स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते रहें।' गौरतलब है कि बुधवार 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को एम्स में भर्ती कराया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।