Yeh Un Dinon Ki Baat Hai 2: जल्द वापसी करेगा सीरयल ये उन दिनों की बात है, रणदीप राय-आशी सिंह नहीं होंगे हिस्सा

TV Serial Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Season 2: टीवी सीरियल ये उन दिनों की बात है जब ऑफ एयर हुआ था तो दर्शकों का दिल टूट गया है। लेकिन अब खबर है कि मेकर्स सीरियल का दूसरा पार्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं...

Randeep Rai and Ashi Singh TV Serial Yeh Un Dinon Ki Baat Hai Comeback With season 2 soon
ये उन दिनों की बात है सीरियल।  |  तस्वीर साभार: Instagram

छोटे परदे का फेमस सीरियल ये उन दिनों की बात है खूब चर्चा में रहा था। इस सीरियल में 90 के दशक की एक लव स्टोरी को खूबसूरत कहानी के जरिए दर्शकों के सामने लाया गया था। ऑडियंस ने इसे खूब प्यार दिया था और ये एक सफल सीरियल में से था। सीरियल ये उन दिनों की बात है की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी। इसीलिए जब ये ऑफ एयर हुआ था तो दर्शकों का दिल टूट गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि मेकर्स सीरियल ये उन दिनों की बात है का सीजन 2 लाने की तैयारी कर रहे हैं। 
जी हां, सीरियल के पुराने फैन्स के लिए खुशखबरी है कि मेकर्स इसका सीजन-2 लेकर आ रहे हैं। जिसमें एकबार फिर पहले की तरह रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा। हालांकि रणदीप और आशी के फैन्स के लिए जरूर एक बुरी खबर है। सीजन-2 में फैन्स उन्हें फिर से नहीं देख पाएंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@fan.yudkbh2) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@sanjayxchoudhary) on

रिपोर्ट्स हैं कि रणदीप राय और आशी सिंह की जगह ये उन दिनों की बात है-2 में नए स्टार्स को जगह दी जाएगी। हालांकि अभी इसमें टाइम लगेगा और फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी नहीं की गई है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@_love_creations) on


शशि सुमीत के इस सीरियल ने छोटे परदे पर 2 साल का राज किया था। सीरियल की पूरी कास्ट और लीड कैरेक्टर समीर-नैना घर-घर पसंद किए जाने वाले कपल बन गए थे। समीर का रोल रणदीप राय ने किया था और नैना का रोल आशी सिंह ने निभाया था। ये उन दिनों की बात है के मेकर्स शशि सुमित प्रोडक्शंस ने हाल ही में दो नए सीरियल लॉन्च किए हैं। इसमें एक शुभ आरम्भ और दूसरा बैरिस्टर बाबू नाम का सीरियल है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर